scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनाव'कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकानें खुलीं', कांग्रेस की जीत पर बोले राहुल गांधी

‘कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकानें खुलीं’, कांग्रेस की जीत पर बोले राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ क्रोनी कैपिटलिस्ट की ताकत थी, दूसरी तरफ गरीब जनता की शक्ति थी. और शक्ति ने ताकत को हरा दिया और यही हर राज्य में होगा.

Text Size:

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. 3 बजे तक आए रुझानों के मुताबिक पार्टी 137 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 63 सीटों पर और जेडीएस (सेक्युलर) 21 सीटों पर व अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं इन नतीजों को देखते हुए भाजपा ने आपनी हार स्वीकार ली है, जबकि कांग्रेस के खेमे जश्न का माहौल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे कर्नाटक की जनता की जीत जबकि क्रोनी कैपटिलिज्म (पूंजीवादी सांठ-गांठ) की हार बताया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘गरीबों की शक्ति ने भाजपा के पूंजीपति मित्रों की ताकत को हराया है.’

राहुल गांधी ने इस चुनाव में जीत के लिए कर्नाटक की जनता को और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ क्रोनी कैपिटलिस्ट की ताकत थी, दूसरी तरफ गरीब जनता की शक्ति थी. और शक्ति ने ताकत को हरा दिया. और यही हर राज्य में होगा. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई. हम गरीबों के मुद्दों पर लड़े.’

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि हमने नफरत से, गलत शब्दों से यह लड़ाई नहीं लड़ी. हमने मोहब्बत से, प्यार से, दिल से ये लड़ाई लड़ी. और कर्नाटक की जनता ने ये दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है.’

वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गांंधी ने कहा, ‘कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. ये सबकी जीत है. सबसे पहले ये कर्नाटक की जनता की जीत है. हमने चुनाव में कर्नाटक की गरीब जनता से 5 वादे किए थे. मैंने अपने भाषण में कहा, खड़गे जी ने भाषण में कहा, सब नेताओं ने कहा था कि हमारे पांच वादे हैं, इन वादों को पहले दिन, पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे.’

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, ‘जनता ने हमें जिताया और भ्रष्ट सरकार को हराया है. हम अपने वादे निभाएंगे, कलेक्टिव लीडरशिप में हमने चुनाव लड़ा और इसे बल मिला. इस जीत का क्रेडिट हमारी लीडरशिप और सभी कार्यकर्ताओं को जाता है.’

प्रियंका बोलीं- यह देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है, ‘कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटका की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. ये आपके मुद्दों की जीत है. ये कर्नाटका की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. कर्नाटका कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटका की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटका, जय कांग्रेस.’

वहीं कांग्रेस ने इससे पहले एक हनुमान जी के ग्राफिक्स का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ‘जय बजरंगबली…तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली.’

इस वीडियो में हुनमान अपनी पूंछ से कर्नाटक के मानचित्र पर कथित 40% भ्रष्टाचार वाली सरकार भाजपा के चुनाव चिन्ह को हटाकर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे को स्थापित करते हुए नजर आ रहे हैं. और बैकग्राउंड से आवाज आ रही है कि, ‘जय बजरंगबली तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली’, यह आवाज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की है.


यह भी पढ़ें : Karnataka Assembly Elections Result 2023 Live: राहुल गांधी- पूंजीवादी सांठगांठ की ताकत को जनता की शक्ति ने हराया


 

share & View comments