scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशकांग्रेस नेता पी चिदंबरम की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती होने के बाद डिस्चार्ज

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती होने के बाद डिस्चार्ज

न्यायालय के निर्देशानुसार, जरूरत पड़ने पर चिदंबरम का स्वास्थ्य परीक्षण एम्स में किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी की गिरफ्तारी में चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को दर्द और स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ परेशानियों के कारण सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया.

सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें एम्स ले जाया गया.

वह अब स्थिर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इससे पहले आज चिदंबरम को आरएमएल अस्पताल भी ले जाया गया था. न्यायालय के निर्देशानुसार, जरूरत पड़ने पर चिदंबरम का स्वास्थ्य परीक्षण एम्स में किया जाएगा. विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर ने उन्हें 30 अक्टूबर तक ईडी के रिमांड में भेजते हुए यह निर्देश दिया था.

उनके वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पहले चिदंबरम से उन्हें चिकित्सा आधार पर हैदराबाद भेजने के लिए दो दिन की अंतरिम राहत मांगी थी, हालांकि, अदालत ने इसकी अनुमति नहीं दी थी.

सिब्बल ने कहा था कि चिदंबरम पेट के गंभीर दर्द से पीड़ित हैं और उन्हें हैदराबाद से तुरंत चिकित्सा की आवश्यकता है क्योंकि चिदंबरम को कुछ साल पहले ही वहां से राहत मिली थी.0 बाद में अदालत ने इस गुजारिश से राहत देने से मना कर दिया और ईडी को निर्देश दिया कि अगर जरूरत हो तो किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए उन्हें एम्स ले जाए.

(न्यूज एजेंसी भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments