नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए इजाजत मांगी है. इस संदर्भ उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक पत्र भी लिखा है.
पाकिस्तान के पीएम 9 नवंबर को करतापुर कॉरिडोर का उद्घान करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के पीएम ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी निमंत्रण भेजा है. पाकिस्तान से आए इस निमंत्रण पर कांग्रेस नेता को राजनीतिक मंजूरी लेना होगी.
Congress leader Navjot Singh Sidhu also writes to Punjab Chief Minister, Captain Amarinder Singh seeking permission to visit Pakistan, for the inauguration of #KartarpurCorridor https://t.co/wU8nk5A2I4 pic.twitter.com/y0lkv7NoaE
— ANI (@ANI) November 2, 2019
पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने कहा कि कार्यक्रम में बुलाने के लिए मैं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का आभारी हूं. मुझे उनके कार्यालय से संपर्क किया है. पाकिस्तान आने का न्यौता भी दिया है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के सिख समुदाय से जुड़े लोगों को अपने-अपने आध्यात्मिक गुरु से संबंधित पवित्र स्थल की यात्रा करने का इंतजार है.
इस मामले में कांग्रेस नेता सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का कहना है कि उनके पति को करतापुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने का न्यौता मिला है. यह उन्हें पाकिस्तान पीएम के कार्यालय से मिला है. इस निमंत्रण मिलने के बाद उन्होंने वहां जाने के लिए अनुमति के लिए आवेदन भी किया है. अगर अनुमति मिल जाती है तो नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर जाएंगे.
Navjot Kaur Sidhu,wife of Congress's Navjot Singh Sidhu:He has applied for required clearances as he had received a special invitation from the office of Pak PM Imran Khan for inauguration of Kartarpur Corridor. If he gets the required clearances&permissions, he will certainly go pic.twitter.com/Vh5HjvAuIN
— ANI (@ANI) November 2, 2019
गौरतलब है कि इमरान खान ने जब पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ली थी, तब भी नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के न्यौते पर पाकिस्तान गए थे. उनका यह दौरा विवादों में भी रहा था. इसी कार्यक्रम में सिद्धू ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जवोद बाजवा को गले भी लगया था. इस के बाद पूरे भारत में उनकी जमकर अलोचना हुई थी. भाजपा ने भी इस मसले पर उनसे सफाई मांगी थी. वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस मामले में आपत्ति जाहिर की थी.