scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशसिद्धू को इमरान खान का बुलावा, केंद्र सरकार और अमरिंदर से मांगी पाकिस्तान जाने की इजाजत

सिद्धू को इमरान खान का बुलावा, केंद्र सरकार और अमरिंदर से मांगी पाकिस्तान जाने की इजाजत

पाकिस्तान के पीएम 9 नवंबर को करतापुर कॉरिडोर का उद्घान करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के पीएम ने नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण भेजा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए इजाजत मांगी है. इस संदर्भ उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक पत्र भी लिखा है.

पाकिस्तान के पीएम 9 नवंबर को करतापुर कॉरिडोर का उद्घान करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के पीएम ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी निमंत्रण भेजा है. पाकिस्तान से आए इस​ निमंत्रण पर कांग्रेस नेता को राजनीतिक मंजूरी लेना होगी.

पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने कहा ​कि कार्यक्रम में बुलाने के लिए मैं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का आभारी हूं. मुझे उनके कार्यालय से संपर्क किया है. पाकिस्तान आने का न्यौता भी दिया है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के सिख समुदाय से जुड़े लोगों को अपने-अपने आध्यात्मिक गुरु से संबंधित पवित्र स्थल की यात्रा करने का इंतजार है.

इस मामले में कांग्रेस नेता ​सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का कहना है कि उनके पति को करतापुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने का न्यौता मिला है. यह उन्हें पाकिस्तान पीएम के कार्यालय से मिला है. इस निमंत्रण मिलने के बाद उन्होंने वहां जाने के लिए अनुमति के लिए आवेदन भी किया है. अगर अनुमति मिल जाती है तो नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर जाएंगे.

गौरतलब है कि इमरान खान ने जब पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ली थी, तब भी नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के न्यौते पर पाकिस्तान गए थे. उनका यह दौरा विवादों में भी रहा था. इसी कार्यक्रम में सिद्धू ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जवोद बाजवा को गले भी लगया था. इस के बाद पूरे भारत में उनकी जमकर अलोचना हुई थी. भाजपा ने भी इस मसले पर उनसे सफाई मांगी थी. वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस मामले में आपत्ति जाहिर की थी.

share & View comments