scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशराजस्थान चुनाव में करणपुर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का दिल्ली में निधन, गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान चुनाव में करणपुर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का दिल्ली में निधन, गहलोत ने जताया शोक

अस्पताल के प्रमाण पत्र के मुताबिक, कुन्नर का निधन सेप्टिक शॉक और गुर्दे की बीमारी के कारण हुआ. वह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे.

Text Size:

जयपुर : राजस्थान के गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलेत ने कुन्नर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कुन्नर लंबे समय से अस्वस्थ होते हुए भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यों में लगे रहते थे.

सूत्रों के अनुसार, कुन्नर (75) को एम्स के जेरिएट्रिक मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

सीएम गहलोत ने एक्स पर ट्वीट किया है, “करणपुर से विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की सूचना से मुझे बेहद दुख हुआ है. श्री कुन्नर लंबे समय तक अस्वस्थ होते हुए भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे. कुन्नर साहब का निधन कांग्रेस पार्टी एवं राजस्थान की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं.”

अस्पताल के प्रमाण पत्र के मुताबिक, कुन्नर का निधन सेप्टिक शॉक और गुर्दे की बीमारी के कारण हुआ. वह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे. उन्हें 12 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कुन्नर राजस्थान की करणपुर सीट से कांग्रेस विधायक थे. पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार बनाया था. राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.


यह भी पढ़ें : 2024 के चुनावों से पहले अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार का बयान बदल रहा है. सब कुछ अच्छा ही अच्छा नहीं है


 

share & View comments