scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशदिल्ली: चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता पर हाथ उठाया

दिल्ली: चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता पर हाथ उठाया

अलका ने कहा कि जो केजरीवाल महिला सुरक्षा एवम् सम्मान के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाते हैं वो अपने कार्यकर्ता को ये नहीं बताते कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चांदनी चौक से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता पर हाथ उठाए जाने का मामला सामने आया है. पूर्व आप नेता अलका का कहना है कि उन्होंने आप के इस कार्यकर्ता को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि उसने उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी की.

जिस आप कार्यकर्ता को अलका लांबा ने थप्पड़ मारा उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अपने एक फेसबुक लाइव में अलका ने कहा, ‘जब मैं मजनू के टीला वाले बूथ से बाहर आई तो आम आदमी पार्टी उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह साहनी और उनका बेटा बाहर खड़े थे. यहीं आप कार्यकर्ता हर्मेश थे जिसने मुझे इतनी गंदी गाली दी जिसके बारे में बता भी नहीं सकती.’

एएनआई के मुताबिक आप और कांग्रेस समर्थकों के बीच से झगड़ा दिल्ली के मजनू के टीला के पास हुआ. इस दौरान अलका ने आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि वो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.

इस अलका ने आप की हार की बौखलाहट करार दिया. इस दौरान उन्होंने मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की भी तारीफ़ की. गंदी गाली दी जाने के आरोप पर ज़ोर देते हुए अलका ने कहा कि जो केजरीवाल महिला सुरक्षा एवम् सम्मान के लिए कैमरे लगवाते हैं वो अपने कार्यकर्ताओं को ये नहीं बताते कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना है.

दिल्ली में सुबह 11.00 तक 14.75 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उत्तर प्रदेश में पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी समेत दिल्ली के सीएम केजरीवाल जैसे कई वीआईपी लोगों ने भी अपना वोट दिया.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है और लोग ठंड की परवाह किए बगैर शनिवार को सुबह-सुबह मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े रहे. दिल्ली में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

share & View comments