scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेश'कर्नाटक के सम्मान को हाथ नहीं लगाने देंगे', कांग्रेस बोली- नंदिनी ब्रांड को बर्बाद करना चाह रही BJP

‘कर्नाटक के सम्मान को हाथ नहीं लगाने देंगे’, कांग्रेस बोली- नंदिनी ब्रांड को बर्बाद करना चाह रही BJP

कर्नाटक चुनाव से पहले गुजरात स्थित अमूल ब्रांड की कंपनी राज्य में अपने प्रोडक्ट को लांच करने की घोषणा की है, जिसके बाद से कर्नाटक मिल्क फेडरेशन की कंपनी नंदिनी को लेकर राजनीतिक विवाद गर्मा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पार्टी ने भाजपा पर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के दूध के नंदिनी ब्रांड को बर्बाद करने की कोशिश का आरोप लगाया है.

दरअसल, कर्नाटक चुनाव से पहले गुजरात स्थित अमूल ब्रांड की कंपनी राज्य में अपने प्रोडक्ट को लांच करने की घोषणा की है, जिसके बाद से कर्नाटक मिल्क फेडरेशन की कंपनी नंदिनी को लेकर राजनीतिक विवाद गर्मा गया है.

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी जी और बीजेपी क्यों हर राज्य के गौरव को नष्ट कर रहे हैं. पूरी बीजेपी, ब्रांड नंदिनी के खिलाफ क्यों है? इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा कि मोदीजी, आपको कन्नड़ में ‘नंदिनी’ लिखे जाने से दिक्कत हो सकती है.

वल्लभ ने भाजपा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्यों बीजेपी कर्नाटक के 6.5 करोड़ नागिरकों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही है? उनके इरादे क्या हैं और कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को निशाना बनाकर वे क्या हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं? 1.25 करोड़ लोग इस बिजनेस से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर से जुड़े हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भरोसा दिलाती है कि कोई भी कर्नाटक के सम्मान को हाथ नहीं लगा सकता. दिल्ली में बैठकर कोई भी यह तय नहीं कर सकता है कि कर्नाटक के सम्मान के लिए क्या अच्छा है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा विपक्षी पार्टियों को अमूल के राज्य में एंट्री को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नंदिनी एक राष्ट्रीय ब्रांड है यह केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने नंदिनी ब्रांड को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री मोदी आपके कर्नाटक आने का मकसद कर्नाटक को देना है या लूटना है? आपके कर्नाटक आने का मकसद कर्नाटक को देना है या कर्नाटक से लूटना है? आप कन्नडिगाओं से पहले ही बैंकों, बंदरगाहों और हवाई अड्डों को चुरा चुके हैं. क्या अब आप नंदिनी (केएमएफ) को हमसे चुराने की कोशिश कर रहे हैं?

वहीं अमूल के राज्य में लांच होने से पहले ही झटका लगता दिख रहा है, ब्रुहट बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन ने ‘राज्य के किसानों का समर्थन करने’ के लिए केवल नंदिनी दूध का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

ये रहा पूरा मामला

ट्विटर पर अमूल कंपनी के पोस्ट के गर्म हुआ है. उसने ट्विटर पर पोस्ट किया कि दूध औ दही के साथ ताजगी की एक नई लहर बेंगलुरु आ रही है. इसके बाद से ही आरोप लग रहा है कि गुजरात के कोऑपरेटिव सोसाइटी के अमूल ब्रांड के जरिए बीजेपी राज्य में नंदिनी ब्रांड को खत्म करना चाह रही है. इसके बाद से इसका विरोध शुरू हो गया है.

share & View comments