लखनऊ : कांग्रेस ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में सबसे अधिक मौतें पुलिस हिरासत में हो रही हैं. कांग्रेस के यूपी चीफ अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश में निर्दोषों की न्यायिक हिरासत और पुलिस हिरासत में लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में एक अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 तक पुलिस हिरासत में 144 मौतें और न्यायिक हिरासत में 1530 मौतें हो चुकी हैं.
कांग्रेस का आरोप है कि उत्तर प्रदेश में हत्या, आतंक, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं जहां चरम पर हैं, वहीं प्रदेश की कानून-व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से यूपी में जंगलराज कायम हो गया है. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अब जनता की रक्षक पुलिस ही जनता की भक्षक बन चुकी है. देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही यूपी में जंगलराज कायम होने की बात कही थी, वहीं एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर पर घिरी योगी सरकार, परिजनों ने बताया ‘मर्डर’
अजय लल्लू ने कहा कि बाते मंगलवार अमेठी में पुलिस हिरासत में व्यापारी सत्य प्रकाश शुक्ला उर्फ साजन शुक्ला की मौत हो गयी, परिवार वालों ने पुलिस पर सत्य प्रकाश शुक्ला को बुरी तरह मारने-पीटने और जहर देने तथा 13 लाख रुपये वसूलने के आरोप लगाये हैं. इसके पहले 25 अगस्त को अमेठी में राम अवतार की पुलिस हिरासत में मौत, 9 सितम्बर को घोसी जनपद मऊ में एक मजदूर ओंकेश कुमार यादव की पुलिस हिरासत में मौत, हापुड़ के पिलखुआ थाना अंतर्गत 14 अक्टूबर को प्रदीप तोमर की हिरासत में हुई मौत सहित ऐसी कई घटनाएं पुलिस हिरासत में हो चुकी हैं. इससे साफ होता है कि भाजपा सरकार अपने ठोक दो, सिद्धांत पर चल रही है. प्रदेश में अराजकता के चलते आम जनता, व्यापारी, महिलाएं सभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अब सिर्फ भाषण मंत्री बन गये हैं. कानून और व्यवस्था पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. अपराधी और अराजकता तत्व खुले में घूम रहे हैं जबकि आम जनता सहमी हुई है.
सभी मौतों की जांच कराई जाए
अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार से पुलिस हिरासत में हुईं सभी मौतों की निष्पक्ष जांच कराये जाने एवं पुलिस हिरासत में हुई मौतों पर ‘श्वेतपत्र’ जारी करने की मांग की है और मुख्यमंत्री जी यह बताएं कि इन घटनाओं में क्या कार्यवाही हुई है और कितने दोषियों को सजा मिली है तथा जांच का स्तर कहां तक पहुंचा है? उन्होंने कहा है कि यदि प्रदेश सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेगी.
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसा में भीड़ का हिस्सा रहे मृतक सुमित की लगाई गई मूर्ति, परिवार ने बताया ‘गो-रक्षक वीर’
बीजेपी ने किया आरोप से इनकार
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्र ने ऐसे सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि योगी सरकार में जुर्म पिछली सरकार के मुकाबले काफी कम हुआ है. उन्होंने कहा कि खासतौर पर संगठित अपराध बेहद कम हुआ है. कुछ विरोधी लोग सोशल मीडिया पर क्राइम से जुड़े फर्जी आंकड़े शेयर कर रहे हैं उन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.