scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशराहुल गांधी ने राफेल के लिए दी बधाई पर मोदी सरकार से पूछे तीन सवाल

राहुल गांधी ने राफेल के लिए दी बधाई पर मोदी सरकार से पूछे तीन सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन से 36 जेट्स खरीदने के सौदे में अनियमितता बरतने के लिए मोदी सरकार पर तीन सवाल दागे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया और फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन से 36 जेट्स खरीदने के सौदे में अनियमितता बरतने के लिए मोदी सरकार पर तीन सवाल दागे हैं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राफेल के लिए वायुसेना को बधाई. सरकार क्या इसका जवाब दे सकती है- प्रति विमान 526 करोड़ रुपये के बजाय 1670 करोड़ रुपये की कीमत क्यों पड़ी? दूसरा सवाल, कुल 126 विमानों के बजाय 36 विमान क्यों खरीदे गए? तीसरा सवाल हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड के बजाय दिवालिया हो चुके अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का ठेका क्यों दिया गया?’

बुधवार को भारत के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर फ्रांस से पांच राफेल आए हैं.

आपको बता दें, राहुल गांधी ने अपने 2019 के चुनावी अभियान को चौकीदार चोर है नारे के इर्द-गिर्द रखा था लेकिन यह उनको कामयाबी नहीं दिला सका.

share & View comments