नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया और फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन से 36 जेट्स खरीदने के सौदे में अनियमितता बरतने के लिए मोदी सरकार पर तीन सवाल दागे हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राफेल के लिए वायुसेना को बधाई. सरकार क्या इसका जवाब दे सकती है- प्रति विमान 526 करोड़ रुपये के बजाय 1670 करोड़ रुपये की कीमत क्यों पड़ी? दूसरा सवाल, कुल 126 विमानों के बजाय 36 विमान क्यों खरीदे गए? तीसरा सवाल हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड के बजाय दिवालिया हो चुके अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का ठेका क्यों दिया गया?’
Congratulations to IAF for Rafale.
Meanwhile, can GOI answer:
1) Why each aircraft costs ₹1670 Crores instead of ₹526 Crores?
2) Why 36 aircraft were bought instead of 126?
3) Why was bankrupt Anil given a ₹30,000 Crores contract instead of HAL?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2020
बुधवार को भारत के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर फ्रांस से पांच राफेल आए हैं.
आपको बता दें, राहुल गांधी ने अपने 2019 के चुनावी अभियान को चौकीदार चोर है नारे के इर्द-गिर्द रखा था लेकिन यह उनको कामयाबी नहीं दिला सका.