लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और पाकिस्तानी लेखक तारिक फतेह के खिलाफ यूपी के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. नसीमुद्दीन का कहना है कि संबित पात्रा और तारिक फतेह ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है.
बुधवार को संबित पात्रा और तारिक फतेह ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद नसीमुद्दीन ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए संबित ने दावा किया कि यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन 2017 में बसपा में रहने के दौरान मुसलमानों के बीच जाकर भड़काऊ भाषण दे रहे थे लेकिन ट्रोलर्स ने संबित पात्रा और तारिक के ट्वीट को ट्रोल करते हुए बताया कि जो शख्स वीडियो में दिख रहा है वह नसीमुद्दीन नहीं बल्कि सपा के नेता माविया अली हैं.
नसीमुद्दीन ने दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओर एमएलसी नसीमुद्दीन ने यूपी के डीजीपी, लखनऊ के एसएसपी ओर हजरतगंज स्थित साइबर सेल को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दिप्रिंट से बातचीत में कहा है कि संबित पात्रा और तारिक फतेह ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है. उन्होंने कभी भी इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं किया है और इस वीडियो में वह नहीं हैं. ऐसे में दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
नसीमुद्दीन ने कहा, ‘ऐसी भाषा का प्रयोग मैंने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी नहीं किया है. ये लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने तारिक और संबित को ईमेल भी किया है कि ये वीडियो मेरा नहीं है इसके बावजूद उन्होंने अभी तक डिलीट नहीं किया’.
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि बीजेपी नेताओं का काम ही झूठ फैलाना है. यह सोशल मीडिया पर झूठ फैलाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश है. इस झूठ से संबित पात्रा की पोल खुल गई है.
क्या है वीडियो में
वीडियो में एक शख्स भाषण दे रहा है- ‘पहले नंबर पर हम मुसलमान हैं हिंदुस्तानी बाद में हैं. किसी भी कानून का इस्लाम से अगर टकराव होता है तो हम इस्लाम के साथ हैं. हम उस संविधान, उस कानून को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. हम इस देश के वफादार नहीं हैं. हम इस देश के मालिक हैं. वफादार कुत्ता होता है. हम कुत्ते नहीं है.’
संबित पात्रा ने ये वीडियो ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस का आला नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी कह रहा है, ‘हम पहले मुसलमान हैं ..बाद में हिंदुस्तानी..इस्लाम से टकराने वाले संविधान को भी हम नहीं मानेंगे.. हम इस देश के वफ़ादार नहीं है.. कुत्ते वफ़ादार होते है’ कहां है दोनों भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी).
कांग्रेस का आला नेता नस्सिमुद्दीन सिद्दीकी कह रहा है “हम पहले मुसलमान है ..बाद में हिंदुस्तानी ..इस्लाम से टकराने वाले संविधान को भी हम नहीं मानेंगे ..हम इस देश के वफ़ादार नहीं है ..कुत्ते वफ़ादार होते है”
कहाँ है दोनों भाईं बहन @RahulGandhi & @priyankagandhi pic.twitter.com/R0zP2Zxgvi
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 1, 2020
संबित के इस वीडियो के नीचे तमाम ट्विटर यूजर लिख रहे हैं कि इस वीडियो में नसीमुद्दीन नहीं माविया अली हैं. इसके बावजूद अभी तक दोनों ने वीडियो डिलीट नहीं किया है.
सच का साथ, सच का विकास करो। pic.twitter.com/lPkUejd0tz
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 1, 2020
“Loyalty is for dogs.
We Muslims own India;
our loyalty is to Islam.”Indian @INCIndia Congress leader Nasimuddin Siddiqui unashamedly rejects all Indian laws not in conformity with Islamic Sharia.pic.twitter.com/gyQkT1AxSw
— Tarek Fatah (@TarekFatah) December 31, 2019
यह भी पढ़ेंः योगी के खिलाफ बागी हुए कई बीजेपी विधायक तो मामला दबाने के लिए यूपी में करा दी हिंसा : अखिलेश यादव
कौन हैं नसीमुद्दीन और माविया अली
नसीमुद्दीन यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह 2018 में बसपा से कांग्रेस में आए. वह यूपी में बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. उन्हें एक दौर में मायावती का काफी करीबी माना जाता था लेकिन ‘बहनजी’ से अनबन के कारण उन्हें बसपा छोड़नी पड़ गई थी. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव में बिजनौर से चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं माविया अली सपा के पश्चिम यूपी के नेता हैं. 2017 में उन्होंने सपा के टिकट पर देवबंद से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. वह कांग्रेस छोड़कर सपा में आए थे. माविया अपने बयानों के कारण पहले भी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने योगी सरकार की ओर से मदरसों में वंदे मातरम गाने और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आदेश का विरोध किया था.