scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशकॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर का दाम आज से 135 रुपये घटा

कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर का दाम आज से 135 रुपये घटा

इसके पहले कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये थी.

Text Size:

नई दिल्लीः कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत को आज से तत्काल प्रभाव से 135 रुपये कम कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर का दाम 2219 रुपये हो गया है.

इसके पहले कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये थी. दाम कम होने के बाद अब इसकी कीमत कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये हो गई है.

बता दें कि कीमत खाली कॉमर्शियल सिलिंडर के लिए कम की गई है घरेलू सिलिंडर के लिए नहीं. इससे पहले मई के पहले हफ्ते में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी.

1 मई को 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़ाई गई थी.

पिछले महीने 1 मई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उज्ज्वला दिवस के अवसर पर 5 हजार से ज्यादा एलपीजी पंचायत का आयोजन किया था जहां अनुभवों को शेयर करने के साथ साथ एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग के बारे में बताया गया था.


यह भी पढ़ेंः पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क आठ रुपये, डीजल पर छह रुपये घटा, रसोई गैस सिलिंडर पर मिलेगी सब्सिडी


 

share & View comments