scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमएजुकेशन‘आरामदायक नौकरी, CS का क्रेज’— सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दिलचस्पी कम होने की वजह क्या है

‘आरामदायक नौकरी, CS का क्रेज’— सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दिलचस्पी कम होने की वजह क्या है

AICTE के 5 साल के आंकड़ों से पता चला है कि सिविल और मैकेनिकल शाखाओं में 50% से भी कम प्रवेश हुए हैं जबकि कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स 60% से अधिक प्रवेश दर के साथ लोकप्रिय विकल्प बने हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कम वेतन, मुश्किल काम, या फैकल्टी की गुणवत्ता—हाल के वर्षों में कंप्यूटर साइंस (सीएस) और इलेक्ट्रॉनिक्स की तुलना में मैकेनिकल और सिविल जैसी इंजीनियरिंग में छात्रों की दिलचस्पी कम क्यों लिए हो रही हैं? विशेषज्ञों का मानना है कि यह इस मानसिकता से जुड़ा है कि कंप्यूटर साइंस (सीएस) एक “बेहतर ऑप्शन” है.

दिप्रिंट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के 2017 से 2021 के आंकड़ों के अनुसार, इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं में प्रवेश प्रतिशत बढ़ने के बावजूद, यह मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग शाखाओं में 50 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाता है. इसके विपरीत, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में सभी पांच वर्षों में 60 प्रतिशत से अधिक प्रवेश हुए हैं.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रतिशत 2017 में 47 प्रतिशत था, जो 2018 में घटकर 43 प्रतिशत हो गया, फिर 2021 में 46 प्रतिशत तक जाने से पहले 2019 और 2020 में 40 प्रतिशत और 36 प्रतिशत तक गिर गया.

सिविल इंजीनियरिंग के लिए, प्रवेश प्रतिशत 2017 में 47 प्रतिशत, 2018 में 43 प्रतिशत, 2019 और 2020 दोनों में 42 प्रतिशत था. यह 2021 में बढ़कर 48 प्रतिशत हो गया, जो अभी भी इन सभी वर्षों में 50 प्रतिशत से नीचे है.

2021 में कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रवेश प्रतिशत क्रमशः 84 प्रतिशत और 67 प्रतिशत था. 2017 में, यह क्रमशः 63 प्रतिशत और 48 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

चित्रण: सोहम सेन/दिप्रिंट

यह भी पढ़ेंः मैथ्स, साइंस की किताबों से कुछ भाग हटाने से बच्चों की लर्निंग पर होगा असर? कुछ स्कूल अपना रहे ये तरीका


कठिन काम? कम वेतन? संकाय की गुणवत्ता?

अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष, कार्यकारी समिति, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) और AICTE के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बाज़ार में मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरों की मांग नहीं है, लेकिन लोग उन्हें चुनना नहीं चाहते क्योंकि वे सोचते हैं कि काम कठिन है.

पेशे से खुद एक मैकेनिकल इंजीनियर सहस्रबुद्धे ने कहा, “मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल उद्योग बढ़ रहे हैं, ऐसा नहीं है कि इन शाखाओं की मांग नहीं है, लेकिन एसी कमरों में बैठकर काम नहीं किया जा सकता है. वे सब बाहर रहते हैं. लोग बाहर जाकर कठिन काम नहीं करना चाहते, वे आरामदेह नौकरी चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “हमें नौकरियों के बारे में इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है वरना 10-20 साल बाद हमारे पास सिविल या मैकेनिकल इंजीनियर का काम करने के लिए लोग नहीं होंगे. छात्रों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग करनी चाहिए लेकिन इसके साथ-साथ उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे विषय भी लेने चाहिए, ताकि वे अपनी मनचाही नौकरी कर सकें.

धीरज सांघी, कुलपति जे.के. जयपुर में लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय और आईआईटी कानपुर के एक पूर्व प्रोफेसर का भी मानना है कि प्लेसमेंट ने ही कंप्यूटर साइंस को माता-पिता और छात्रों के लिए सबसे आकर्षक शाखा बना दिया है.

सांघी ने कहा, “हर माता-पिता जो चाहते हैं कि उनका बेटा/बेटी इंजीनियरिंग में प्रवेश लें, वे चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छा पैकेज कमाए. सबसे ज्यादा वेतन कंप्यूटर साइंस में मिलता है, इसलिए वहां ज्यादा दाखिले होते हैं.”

हालांकि, उन्होंने कहा कि दूसरी ओर यह शाखा नहीं बल्कि छात्रों की योग्यता है जो एक बड़े पैकेज की ओर ले जाती है.

सांघी ने कहा, “अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेजों के पास यह विकल्प होता है कि यदि आप इंजीनियरिंग के पहले वर्ष में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप सीएस या इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा प्राप्त कर सकते हैं और अधिकांश प्रतिभाशाली छात्र इसे चुनते हैं. ज्यादातर कॉलेजों में सबसे मेधावी छात्र सीएस ब्रांच से होते हैं और इसलिए उन्हें सबसे ज्यादा पैकेज मिलता है. ब्रांच नहीं बल्कि छात्रों को बेहतर पैकेज मिल रहा है. कॉलेज इसे विस्तार से माता-पिता को स्पष्ट नहीं करते हैं और वे शाखा पर अटके रहते हैं.”

सांघी ने यह भी कहा कि प्रचलित मानसिकता के कारण, अधिक छात्र सीएस को चुनते हैं, लेकिन उतनी नौकरियां नहीं हैं.

उन्होंने कहा, “हालांकि, सिविल इंजीनियरिंग के अपने खरीदार हैं. मैं सिविल में कम नंबरों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता. सिविल में प्रवेश पाने वाले अधिकांश छात्र प्लेसमेंट हासिल कर लेते हैं, भले ही उन्हें खगोलीय वेतन न मिले. मैं सीएस छात्रों के बारे में चिंतित हूं, उनमें से बड़ी संख्या में छात्रों को रोजगार नहीं मिलता, लेकिन इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है.”

गुरुग्राम के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाने वाली लक्ष्मी राव ने कहा कि शिक्षा और फैकल्टी की गुणवत्ता भी एक कारण है कि मैकेनिकल और सिविल को लोग कम रुचि देखते हैं.

उन्होंने कहा, “आईआईटी के बारे में भूल जाइए, यदि आप अन्य सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों को देखेंगे, तो सिविल और मैकेनिकल शाखाओं में संकाय और शिक्षा की गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं है जहां कॉलेज अधिक पैसा कमा सकते हैं, इसलिए स्वाभाविक रूप से वे किस पर अधिक ध्यान देते हैं उनके लिए लाभदायक हो सकता है.”

राव ने कहा कि अक्सर जिन छात्रों को अच्छी शाखा नहीं मिल पाती है, वे मैकेनिकल और सिविल शाखाओं में शामिल हो जाते हैं. “यह दुखद है, लेकिन यही सच्चाई है.”

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः ‘छात्र सेवा केंद्र, AIIMS और जिम के साथ टाई-अप’ – UGC के नए नियम सेहत पर ध्यान केंद्रित करते हैं


 

share & View comments