scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेश'T-20 मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न' मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर में कॉलेज के छात्रों, कर्मचारियों पर UAPA के तहत मामला दर्ज

‘T-20 मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न’ मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर में कॉलेज के छात्रों, कर्मचारियों पर UAPA के तहत मामला दर्ज

पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान की जीत के बाद स्कीम्स और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के लोगों ने 'पटाखे फोड़े, डांस किया और भारत विरोधी नारे लगाए'. आरोपियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कथित तौर पर ‘भारत विरोधी नारे लगाने’ और ‘पाकिस्तान की जीत का जश्न’ मनाने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत कश्मीर में दो मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन के छात्रों, वार्डन और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा भारत को 10 विकेट से हारने के बाद श्रीनगर के सौरा में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) और कर्ण नगर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के छात्रावासों के छात्रों सहित लोगों ने, ‘पटाखे फोड़े, नृत्य किया और भारत विरोधी नारे लगाए.’

एसकेआईएमएस के मेडिकल छात्रों और छात्रावास के कर्मचारियों पर यूएपीए की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 505 के साथ-साथ जेल की अवधि पांच से सात साल तक बढ़ाई जा सकती है (झूठी और शरारती खबर फैलाना जिसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति भंग करना है), जो तीन साल तक के कारावास से दंडनीय है.

जीएमसी के छात्रों और कर्मचारियों पर भी कथित तौर पर ‘नृत्य करने और भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने’ के लिए समान धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों प्राथमिकी में किसी का नाम नहीं लिया गया है और आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए हॉस्टल परिसर के मोबाइल फोन के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज पर भरोसा करेगी.

सूत्र ने कहा, ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग नाच रहे हैं, पटाखे फोड़ रहे हैं और पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे हैं और भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं और भावनाओं को आहत कर रहे हैं. हमने दो मामले दर्ज किए हैं और जांच शुरू कर दी है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी आरोपी की पहचान की जाएगी और उसका नाम तय किया जाएगा.’

डाउनटाउन कश्मीर से एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें लोग पटाखे फोड़ते और पाकिस्तान के झंडे लहराते नजर आ रहे हैं. दिप्रिंट वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वे उस वीडियो को भी देख रहे हैं.

पुलिस सूत्र ने कहा, ‘हम वीडियो की एक श्रृंखला देख रहे हैं. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments