scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजनता दर्शन कार्यक्रम में बोले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ — शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहें अधिकारी

जनता दर्शन कार्यक्रम में बोले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ — शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहें अधिकारी

मुख्यमंत्री के समक्ष ‘जनता दर्शन’ में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहने के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिया है.

गुरुवार को आए एक सरकारी बयान के अनुसार, अपने राजकीय आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आम जन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं, जहां कम से कम 220 लोग मौजूद थे.

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सबको आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है. उन्होंने सभी लोगों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हिदायत भी दी कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए. उन्होंने कहा कि किसी की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री के समक्ष ‘जनता दर्शन’ में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी खर्च की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए.


यह भी पढ़ें: ‘वंशवादी पार्टियां बीमारी हैं, विकृति हैं’ — 2023 में लाल किले पर मोदी 2014 से कैसे बहुत अलग हैं


 

share & View comments