दरभंगा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जो वादा किया था वह पूरा हो चुका है और अब वह माता जानकी का मंदिर सीतामढ़ी में बनवाने और उसे अयोध्या से जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग के निर्माण का वादा करते हैं.
बिहार के दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रविवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यह बात कही.
'रामराज्य' की अवधारणा तभी साकार होगी, जब बिहार में पुनः एनडीए की सरकार आएगी।
केवटी विधान सभा क्षेत्र की जनता 'एक होकर' एनडीए की विजय सुनिश्चित करने जा रही है।
मिथिला वासियों का हार्दिक आभार। pic.twitter.com/rcT6tEYFVc
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं माता सीता की इस पवित्र भूमि को नमन करता हूं. मैंने यहीं से वादा किया था कि भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बनेगा, वह वादा पूरा हुआ है. अब मैं वादा करता हूं कि सीतामढ़ी में माता जानकी का भव्य मंदिर बनेगा और अयोध्या से जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग भी बनाया जाएगा.’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिथिला की संस्कृति और गौरव का सम्मान करते हुए ‘मखाना बोर्ड’ का गठन किया है. योगी ने कहा, ‘‘आज बिहार में सड़कें, हवाई अड्डे और जलमार्ग हैं. दरभंगा में हवाई अड्डा बन चुका है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी की देन है.’’
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ राजद के शासन में गरीबों का राशन लूटा गया, जबकि मोदी के नेतृत्व में आज देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. आयुष्मान योजना से बिहार के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है, किसान सम्मान निधि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं और युवाओं को रोजगार मिल रहा है.’’
उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘ राजद, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राम विरोधी, हिंदू विरोधी और जानकी विरोधी हैं. इन दलों ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा देकर भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था. बिहार में राम रथ को रोकने का पाप राजद ने किया था और अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाने का काम सपा ने किया था.’’
योगी ने कहा कि ‘‘ ये वही लोग हैं जो अपराधियों को गले लगाते हैं, घुसपैठियों को बिहार में जगह देकर राज्य की सुरक्षा से समझौता करते हैं. ये जाति और परिवार की राजनीति करते हैं और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं.’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है जबकि विपक्ष केवल सत्ता और स्वार्थ की राजनीति में डूबा हुआ है.
