scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशसीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी

सीएम ने कहा कि ‘राज्य के गौरव’ शुक्ला के साहस और संयम ने भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम को नयी गति प्रदान की है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी और कहा कि ‘राज्य के गौरव’ शुक्ला के साहस और संयम ने भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम को नयी गति प्रदान की है.

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा “77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नयी दिल्ली में एक्सिओम मिशन-4 को सफलता के शिखर तक पहुंचा कर मां भारती के मस्तक को गर्व से ऊंचा करने वाले “उत्तर प्रदेश के गौरव” ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को उनके अदम्य साहस एवं उत्कृष्ट शौर्य के लिए ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित होने पर उनका हार्दिक अभिनंदन.”

योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट में कहा “आपकी निडरता, प्रतिबद्धता और संयम से भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम को नयी उड़ान प्राप्त हुई है.”

उन्होंने कहा, “आपकी यह असाधारण उपलब्धि हमारी भावी पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी. आपके स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”

राष्ट्रपति मुर्मू ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र प्रदान किया.

शुक्ला पिछले साल जून में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय और ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन के तहत आईएसएस जाने वाले पहले भारतीय बने.

शुक्ला ने 18 दिवसीय अंतरिक्ष यात्रा, राकेश शर्मा द्वारा 1984 में रूसी सोयूज-11 अंतरिक्ष मिशन के तहत उड़ान भरने के 41 साल बाद की.

इससे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी उपलब्धियों के लिए शुक्ला को कई अवसरों पर सम्मानित किया था. शुभांशु शुक्ला को 24 जनवरी को यहां उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने “उत्तर प्रदेश गौरव” सम्मान से सम्मानित किया था.

share & View comments