scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशबाढ़ राहत कार्यों की CM यादव ने की समीक्षा, अब तक 2900 लोगों को बचाया गया

बाढ़ राहत कार्यों की CM यादव ने की समीक्षा, अब तक 2900 लोगों को बचाया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने बाढ़ जैसी आपदा में दूसरों की मदद की है, उन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

Text Size:

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राज्य में बाढ़ के हालातों का जायजा लिया और कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 2900 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने बाढ़ जैसी आपदा में दूसरों की मदद की है, उन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने भोपाल स्थित होमगार्ड के बाढ़ आपदा नियंत्रण केंद्र पहुंचकर पूरे प्रदेश के राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की.

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार बाढ़ प्रभावितों के लिए खाने, कपड़ों और आवास की पूरी व्यवस्था कर रही है। हमने लोगों को बहते पानी से दूर रहने और करंट से बचने के लिए अलर्ट किया है. प्रशासन को भी कच्चे मकानों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है.”

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दो जिलों के लिए रक्षा मंत्रालय से हेलीकॉप्टर की मांग की गई है ताकि जरूरतमंदों तक तेजी से सहायता पहुंचाई जा सके. अशोक नगर जिले में राहत कार्यों के लिए लखनऊ से विशेष बचाव दल भी पहुंचा है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “हमारे होमगार्ड के जवानों ने साहसिक कार्य किए हैं. वे बाढ़ में फंसे लोगों को नावों के माध्यम से सुरक्षित निकाल रहे हैं. मैंने स्वयं कुछ रेस्क्यू ऑपरेशन्स को देखा और जवानों से बातचीत की. उनके हौसले बुलंद हैं और वे पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.”

उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि समाज के वे लोग जो इस संकट की घड़ी में राहत कार्यों में आगे आए हैं, उनके नाम नोट किए जाएं ताकि उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जा सके. उन्होंने कहा, “ऐसे उदाहरण समाज को प्रेरणा देते हैं कि संकट के समय मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है.”

राज्य सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है. ऐसे में आमजन को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

share & View comments