scorecardresearch
Friday, 11 July, 2025
होमदेशभोपाल बाजार में अचानक पहुंचे सीएम मोहन यादव, फल खरीदे, डिजिटल पेमेंट कर दिल जीता

भोपाल बाजार में अचानक पहुंचे सीएम मोहन यादव, फल खरीदे, डिजिटल पेमेंट कर दिल जीता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह दौरा पूरी तरह अनौपचारिक था. बिना किसी पूर्व सूचना के वे न्यू मार्केट पहुंचे और ठेले वाले से फल खरीदे.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की न्यू मार्केट में बुधवार रात का नज़ारा कुछ अलग ही था. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचानक बाज़ार में पहुंचे और आम लोगों के बीच घुल-मिल गए, न कोई लाव-लश्कर, न भारी सुरक्षा घेरे—सीएम दो गाड़ियों के काफिले में पहुंचे, ठेले से फल खरीदा और डिजिटल पेमेंट भी किया.

सीएम को इतने सहज और सादगी भरे अंदाज में देखकर लोग हैरान रह गए. दुकानदारों और राहगीरों से बात करते हुए उन्होंने उनका हालचाल भी जाना. इस दौरान उन्होंने फल विक्रेताओं से उनके कारोबार के बारे में चर्चा की और बाजार की स्थिति पर भी फीडबैक लिया.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह दौरा पूरी तरह अनौपचारिक था. बिना किसी पूर्व सूचना के वे न्यू मार्केट पहुंचे और ठेले वाले से फल खरीदे. न तो उन्होंने भीड़-भाड़ की परवाह की, न ही सुरक्षा घेरे की औपचारिकताओं को तवज्जो दी. करीब 15 मिनट बाजार में रुकने के बाद वे सीधे अपने निवास लौट गए.

मुख्यमंत्री का अनुशासन प्रेम भी इस दौरान नज़र आया. बाज़ार से लौटते वक्त जब रास्ते में रेड सिग्नल आया तो उन्होंने खुद गाड़ी रुकवाई और ट्रैफिक नियमों का पालन किया. उनके इस व्यवहार ने वहां मौजूद लोगों पर गहरा असर डाला.

सीएम का यह सादा लेकिन प्रभावशाली अंदाज सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है. लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री का ऐसा व्यवहार सच्चे नेतृत्व की मिसाल है, जो सिर्फ ऊंचे पद पर बैठने से नहीं, बल्कि आचरण से स्थापित होता है.

share & View comments