scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशबेटियों से संवाद में बोले CM मोहन यादव — ‘कौशल, ज्ञान और समर्पण से गढ़ रहीं हैं बेटियां नया भारत’

बेटियों से संवाद में बोले CM मोहन यादव — ‘कौशल, ज्ञान और समर्पण से गढ़ रहीं हैं बेटियां नया भारत’

छात्राओं से आत्मीय संवाद करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की बेटियां अपनी प्रतिभा और योग्यता के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर रही हैं.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, भोपाल में छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर उन्होंने महारानी दुर्गावती और लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की प्रेरणा दी.

मुख्यमंत्री ने कॉलेज परिसर में आयोजित कौशल विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बेटियों की प्रतिभा की सराहना की.

उन्होंने कहा, “लोकमाता देवी अहिल्याबाई जी होल्कर ने शिक्षा से मातृशक्ति के सशक्तिकरण, स्वावलंबन और समृद्धि के जो प्रतिमान स्थापित किए थे, उनकी झलक आज की बेटियों में देखकर ह्रदय आनंदित होता है.”

छात्राओं से आत्मीय संवाद करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की बेटियां अपनी प्रतिभा और योग्यता के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर रही हैं.

उन्होंने आगे कहा, “बेटियों के कौशल, ज्ञान और समर्पण में वह शक्ति है, जो न केवल उनके जीवन को बदल सकती है, बल्कि देश और प्रदेश के भविष्य को भी नया आकार दे सकती है.”

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने छात्राओं के साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया. सीएम को अपने बीच पाकर छात्राओं के चेहरे मुस्कान से खिल उठे.

share & View comments