scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशप्रदूषण से निपटने के लिए CM केजरीवाल ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान, कहा- नई योजना के साथ वॉर रूम होगा तैयार

प्रदूषण से निपटने के लिए CM केजरीवाल ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान, कहा- नई योजना के साथ वॉर रूम होगा तैयार

दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि, "वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 385 टीमें पुराने वाहनों पर नजर रखेंगी जबकि 530 पानी छिड़कने वाले वाहन लगाए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली शहर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंद्रह पॉइंट्स की एक लिस्ट बनाई जिन पर शहर में आने वाले सर्दियों के मौसम में ध्यान दिया जाएगा. साथ ही दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में सरकार की पहल के कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, “हमने तेरह हॉटस्पॉट की पहचान की है जहां प्रदूषण अधिक है और प्रत्येक हॉटस्पॉट के लिए एक कार्य योजना बनाई गई है और एक वॉर रूम भी बनाया गया है. 13 विशेष टीमों का भी गठन किया गया है. पिछले साल हमने 4400 एकड़ में पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए बायो-डीकंपोजर का इस्तेमाल किया था, इस साल 5 हजार एकड़ में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.” इस वर्ष 5000 हेक्टेयर कृषि भूमि पर इसका छिड़काव किया जाएगा.

दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि, “वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 385 टीमें पुराने वाहनों पर नजर रखेंगी जबकि 530 पानी छिड़कने वाले वाहन लगाए गए हैं. और 258 एंटी-स्मॉग गन सर्दियों के दौरान सड़कों पर काम करेंगी.”

उन्होंने आगे कहा कि, ”611 टीमें खुले क्षेत्र में कूड़ा जलाने पर नजर रखेंगी. ग्रीन वॉर रूम बनाया गया है जिससे 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी. ग्रीन दिल्ली ऐप पर मिलने वाली शिकायतों की निगरानी की जा रही है. इस मामले में लगभग 70,000 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है.”

केजरीवाल ने कहा, “शहर में पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा. हरित आवरण बढ़ाने के लिए कुल एक करोड़ नए पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें से 52 लाख पौधे दिल्ली सरकार लगाएगी.”

उन्होंने कहा, होलंबी कलां क्षेत्र में एक ई-कचरा पार्क बनाया गया है. आसपास के राज्यों से आने वाले लोगों से हमारी अपील है कि प्रदूषण रोकने के लिए कदम उठाएं. दिल्ली के आसपास के इलाकों में उद्योगों को पीएनजी पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ईंट भट्ठों में ज़िग-ज़ैग तकनीक सिखाई जानी चाहिए.”

केजरीवाल ने यह भी कहा कि शहर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को सख्ती से लागू किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-‘नंगा करके घुमाएंगे’- पंचायत ने 5 साल तक किया परिवार का सामाजिक बहिष्कार, खाप सदस्यों पर मामला दर्ज


 

share & View comments