scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपूर्वोत्तर राज्यों के CM ने PM मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- 'पीएम केयर्स फंड' से मिली काफी मदद

पूर्वोत्तर राज्यों के CM ने PM मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- ‘पीएम केयर्स फंड’ से मिली काफी मदद

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की और कोविड की स्थिति के बारे में जायज़ा लिया. उन्होंने कोविड 19 की स्थिति से लड़ने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों की तारीफ भी की.

सभी मुख्यमंत्रियों ने माना कि पीएम केयर्स फंड ने उन्हें इस स्थिति से लड़ने में सहायता पहुंचाई. उनमें से कई मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से उन्हें लगातार मिलने वाली सहायता के लिए धन्यवाद भी दिया.

मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. मुख्यंत्रियों से यह भी कहा गया कि उन्हें अगर किसी भी तरह की दिक्कत है तो वे केंद्र को बता सकते हैं ताकि उसका निराकरण किया जा सके.

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर की भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से लेकर टीकाकरण का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख्त कदम उठाने होंगे. इससे जिम्मेदारी तय हो सकती है. माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र पर पूरा जोर हमें लगाना है. पिछले 1.5 साल में जो अनुभव हमें मिले हैं. हमें उसका भी पूरा इस्तेमाल करना होगा.

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है. लेकिन हिल स्टेशंस में, मार्केट्स में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना ठीक नहीं है. हम कोरोना प्रोटोकॉल का चुस्ती से पालन करें, तो तीसरी लहर को रोक सकते हैं.


यह भी पढेंः WHO का दावा, दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है कोविड-19 का नया वेरिएंट ‘डेल्टा’


 

share & View comments