नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जनवरी को जापान की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे, ताकि नए निवेश अवसरों की तलाश की जा सके और साझेदारी को मजबूत किया जा सके. यह यात्रा जर्मनी और यूके में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों और निवेश वार्ताओं की सफलता के बाद होगी.
अपनी यात्रा के दौरान, डॉ. यादव टोक्यो, ओसाका और कोबे में व्यापार जगत के नेताओं से मिलेंगे और मध्य प्रदेश को निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में बढ़ावा देंगे. इस यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण जापानी निवेशकों को “इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश — ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025” में भाग लेने के लिए आमंत्रित करना है, जहां जापान एक भागीदार देश होगा.
यात्रा की प्रमुख गतिविधियां
डॉ. यादव टोक्यो में 28 जनवरी से अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे, जिसमें भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज के साथ बैठक, महात्मा गांधी पार्क में श्रद्धांजलि और भारत-जापान संबंधों का जश्न मनाने वाले रोड शो में भाग लेना शामिल है. इस दिन उद्योग जगत के नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठकें और भारतीय राजदूत द्वारा आयोजित लंच शामिल होगा.
इसके बाद 29 जनवरी को जापान बिजनेस फेडरेशन जैसे प्रमुख संगठनों और ब्रिजस्टोन जैसे उद्योग दिग्गजों के साथ चर्चा का दिन प्रमुख रहेगा. अगले दिन सीएम कोबे और ओसाका का दौरा करेंगे, जहां वे सिस्मेक्स और पैनासोनिक एनर्जी जैसी प्रमुख कंपनियों के अधिकारियों से मिलेंगे. वे मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर एक संवादात्मक सत्र में भी भाग लेंगे.
31 जनवरी को डॉ. यादव टोक्यो में अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले क्योटो में सांस्कृतिक और औद्योगिक स्थलों का दौरा करेंगे.
गौरतलब है कि इस यात्रा का उद्देश्य कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, रोबोटिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रिक वाहन, शहरी बुनियादी ढांचे और पर्यटन में निवेश आकर्षित करना है.
जापान मध्य प्रदेश का एक प्रमुख व्यापार साझेदार है, जहां से एल्युमीनियम, रसायन और वस्त्र निर्यात किए जाते हैं. ब्रिजस्टोन और पैनासोनिक जैसी प्रमुख जापानी कंपनियों ने पहले ही राज्य में अपनी मजबूत उपस्थिति स्थापित कर ली है.
अपनी यात्रा से पहले बोलते हुए, डॉ. यादव ने रोजगार सृजन और विभिन्न क्षेत्रों में आजीविका में सुधार के लिए राज्य के प्रयासों पर प्रकाश डाला.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जापान के साथ सहयोग से मध्य प्रदेश में उन्नत प्रौद्योगिकी और आर्थिक विकास आएगा.
सीएम यादव ने एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट किया, ‘‘आज मैं जापान के उद्योगपतियों एवं निवेशकों को मध्यप्रदेश में Global Investors Summit में आमंत्रित करने के लिए जा रहा हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि टेक्नोलॉजी और आर्थिक दृष्टि से जापान, मध्यप्रदेश के साथ जुड़कर कार्य करेगा. हम अपनी पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे और युवाओं को भी आगे बढ़ाएंगे.’’
आज मैं जापान के उद्योगपतियों एवं निवेशकों को मध्यप्रदेश में Global Investors Summit में आमंत्रित करने के लिए जा रहा हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि टेक्नोलॉजी और आर्थिक दृष्टि से जापान, मध्यप्रदेश के साथ जुड़कर कार्य करेगा।
हम अपनी पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे और युवाओं को भी आगे… pic.twitter.com/uFxdUsVezH
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 27, 2025