नई दिल्ली : पंजाब में सरकारी कार्यालयों के 7:30 बजे खुलने का समय आज से लागू हो गया है. सीएम भगवंत मान खुद अपने ऑफिस इसी टाइम पर पहुंचे. अब राज्य के सरकारी ऑफिस सुबह 7:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. सरकार ने यह कदम गर्मियों में बिजली की बचत करने के लिए उठाया है. यह नया नियम 15 जुलाई तक लागू रहेगा. अभी तक राज्य सरकार के कार्यालयों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक था.
यह फैसला भगवंत मान सरकार ने 8 अप्रैल को लिया था, और इसे 2 मई से लागू किया जाना था.
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann reached his office at 7:30am today, after the Punjab government took the decision to operate all govt offices from 7:30am to 2pm from today, in a bid to save electricity. pic.twitter.com/jsnz4gGjOC
— ANI (@ANI) May 2, 2023
15 जुलाई तक रहेगा लागू
मान ने एक वीडियो संदेश में कहा था, ‘पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि 2 मई से सभी सरकारी कार्यालय सुबह साढ़े 7 बजे खुलेंगे और अपराह्न 2 बजे बंद होंगे.’
उन्होंने कहा था कि कार्यालय का नया समय 15 जुलाई तक लागू रहेगा.
मान ने कहा था कि राज्य सरकार के कर्मचारियों समेत कई लोगों से चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है. गर्मियों के दौरान कार्यालयों के समय में बदलाव से बिजली की मांग कम होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने कहा है कि बिजली का ज्यादा इस्तेमाल (पीक लोड) दोपहर 1.30 बजे के बाद शुरू होता है और अगर सरकारी कार्यालय अपराह्न 2 बजे बंद हो जाते हैं, तो बिजली का उपयोग 300 से 350 मेगावाट तक कम करने में मदद मिल जाएगी.’
उन्होंने कहा था, ‘मैं भी सुबह साढ़े 7 बजे अपने कार्यालय पहुंच जाऊंगा.’
यह भी पढ़ें : ‘सिंदूर, बिंदी और कंधे पर AK-47’, J&K, मणिपुर, छत्तीसगढ़ में CRPF की महिलाओं की ज़िंदगी पर एक नज़र