scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशCM भगवंत मान ने भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च को पंजाब में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया

CM भगवंत मान ने भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च को पंजाब में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया

गौरतलब है कि 16 मार्च को भगवंत मान ने महान स्वतंत्रता सेनानी के पैतृक गांव, खटकर कलां में एक भव्य आयोजन में पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. 

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इसके अलावा पंजाब राज्य विधानसभा ने विधानसभा में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्तियां स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.

मान ने विधानसभा में कहा कि इस छुट्टी से पंजाब के लोग श्रद्धांजलि देने के लिए भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां जा सकेंगे.

गौरतलब है कि 16 मार्च को भगवंत मान ने महान स्वतंत्रता सेनानी के पैतृक गांव, खटकर कलां में एक भव्य आयोजन में पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.

मान ने इससे पहले जारी एक वीडियो संदेश में राज्य के लोगों को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था, जिसमें पुरुषों से समारोह के लिए ‘बसंती (पीली)’ पगड़ी और महिलाओं को ‘पीला’ दुपट्टा पहनने का आग्रह किया गया था.
बसंती रंग क्रांति और बलिदान की भावना का प्रतीक है और भगत सिंह के साथ पहचाना जाता है. यह वसंत ऋतु के स्वागत से भी जुड़ा है.

share & View comments