scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशCM अशोक गहलोत की घोषणा 2200 रिसर्चर्स को हर महीने मिलेगी 20 हज़ार रुपये की फैलोशिप

CM अशोक गहलोत की घोषणा 2200 रिसर्चर्स को हर महीने मिलेगी 20 हज़ार रुपये की फैलोशिप

राजस्थान के शोधार्थियों को मिलेगा आर्थिक संबल एवं प्रोत्साहन, सीएम ने दी 62.30 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति.

Text Size:

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजकीय कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ के लगभग 6 हज़ार रिसर्चर्स को फैलोशिप देने की अपनी घोषणा पूरी की है.

सीएम ने आर्थिक संबल एवं प्रोत्साहन के वास्ते 62.30 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है.

राजकीय कॉलेजों और राज्य सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त यूनिवर्सिटीज़ के लगभग 2200 रिसर्चर्स को 20 हज़ार रुपए प्रतिमाह की फैलोशिप दी जाएगी. इसके लिए 52.80 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.

साथ ही, राजकीय कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 3800 रिसर्चर्स को देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों और शोध संस्थानों में इंटर्नशिप, सेमिनार, वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस में सहभागिता के लिए 25 हज़ार रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. सीएम ने इसके लिए 9.50 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.

यह फैलोशिप अधिकतम दो साल के लिए दी जाएगी.कॉलेज शिक्षा विभाग इसका नोडल विभाग होगा और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में इन शोधार्थियों का सहयोग लिया जा सकेगा.

इनमें मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स तथा अन्य किसी भी तरह की फैलोशिप प्राप्त करने वाले शोधार्थी पात्र नहीं होंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें: क्या CM गहलोत ‘सब्सिडी’ से बर्बाद कर रहे हैं राजस्थान की अर्थव्यवस्था? डेटा दिखाता है कि ऐसा नहीं है


 

share & View comments