scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में फटा बादल, 4 लोगों की मौत और 40 से अधिक लोग लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में फटा बादल, 4 लोगों की मौत और 40 से अधिक लोग लापता

जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवार के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है.

Text Size:

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना में 40 से अधिक लोग लापता हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बचाव दलों को दाचन तहसील के होनजार गांव भेजा गया है तथा घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने किश्तवार में बादल फटने के संबंध में जम्मू-कश्मीर के एलजी और डीजीपी से बात की है.एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान चला रहे हैं. एनडीआरएफ भी वहां पहुंच रहा है. हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है.

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि मैंने वरिष्ठ अधिकारियों और किश्तवार जिला प्रशासन (जहां बादल फटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है) से बात की. लोगों को बचाने और लापता लोगों का पता लगाने के लिए सेना और एसडीआरएफ की टीम युद्धस्तर पर काम कर रही हैं. मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि किश्तवाड़ के ज़िलाधिकारी अशोक शर्मा से बात हुई है। बादल फटने के बाद 30 से 40 लोग लापता हैं, अब तक 4 शव बरामद हुए हैं. एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है.

जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवार के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है.

जिला प्रशासन ने मंगलवार रात को जारी एक परामर्श में कहा, ‘मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है जिससे नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ सकता है और उनके निकट रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है.’

share & View comments