scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशगाजीपुर बॉर्डर पर BJP वर्कर्स और कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के बीच झड़प, कई लोग जख्मी

गाजीपुर बॉर्डर पर BJP वर्कर्स और कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के बीच झड़प, कई लोग जख्मी

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि यह प्रकरण तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कुचलने और इसे बदनाम करने की 'सरकार की एक और साजिश है.'

Text Size:

गाज़ियाबादः दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाज़ीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसानों के बीच बुधवार को संघर्ष हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ‘हंगामा उस समय हुआ जब भाजपा कार्यकर्ता उस फ्लाईओवर से अपना जुलूस निकाल रहे थे जहां तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसान नवंबर 2020 से धरने पर बैठे हुए हैं, जिनमें अधिकतर भारतीय किसान यूनियन के समर्थक हैं.

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़ा शुरू हो गया तथा वे डंडों से लड़े जिस वजह से कुछ लोग जख्मी हो गए.

सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कथित रूप से कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हालत में दिख रही हैं. ये गाड़ियां भाजपा नेता अमित वाल्मीकि के काफिले का हिस्सा थीं और वाल्मीकि के स्वागत के लिए ही जुलूस निकाला जा रहा था.

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि यह प्रकरण तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कुचलने और इसे बदनाम करने की ‘सरकार की एक और साजिश है.’

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने दावा किया कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने जिला प्रशासन और सरकारी अधिकारियों को सूचित किया था कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं को हटाएं क्योंकि वे स्वागत रैली के नाम पर हंगामा कर रहे हैं.

बाजवा ने कहा, ‘उन्होंने किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया और एक साजिश के तहत खुद अपने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सरकार की यह साजिश कामयाब नहीं होने वाली है क्योंकि पहले भी किसानों के प्रदर्शन को खत्म करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा चुके हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम आज (बुधवार) की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं, और अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम उसके हिसाब से अपनी भविष्य की रणनीति की योजना बनाएंगे.’

बाजवा ने कहा, ‘हम भाजपा द्वारा किए गए हंगामे की निंदा करते हैं.’ उन्होंने कहा कि यह हथकंडे काम नहीं करेंगे, क्योंकि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से पिछले सात महीनों से चल रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा.

बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले तीन दिनों से यहां पर बीजेपी के झंडे देखे जा रहे हैं. वे हिंसा शुरू करने वाले थे. आज जब नारेबाजी शुरू हुई तो उन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति में बाधा डालने के आरोपों पर भड़के किसान नेता टिकैत, बोले- आरोप गलत, हाईवे खुले हैं


 

share & View comments