श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा कस्बे में मंगलवार को ग्रेनेड विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए. बता दें कि यह पिछले तीन दिनों तीसरा पुलिस और सीआरपीएफ पर किया गया हमला है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन यह परिसर की दीवार के बाहर ही फट गया. इसमें 10 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन गंभीर हैं.
सूत्र के अनुसार, ‘तीन गंभीर रूप से घायल नागरिकों को श्रीनगर में विशेष उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है.’ लगातार बढ़े हमले और अशांति के बीच आज जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक से मुलाकात की.
J&K: Terrorists lobbed a grenade at Pulwama police station which exploded outside the station, today. Some civilians have received injuries. The area has been cordoned off. pic.twitter.com/ruBy9HCOYv
— ANI (@ANI) June 18, 2019
वहीं पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गई जबकि दो आतंकी मारे गए.
Former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti met Governor Satya Pal Malik at the Raj Bhavan in Srinagar earlier today. pic.twitter.com/3g0ZSyQ8ql
— ANI (@ANI) June 18, 2019
पिछले तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में यह तीसरी बड़ी घटना है जब सेना या फिर पुलिस पर हमला किया गया है. सोमवार को पुलवामा में सेना के एक काफिले पर हमला किया गया था जो फरवरी में हुए आत्मघाती हमले से 27-28 किलोमीटर दूरी पर है. इस हमले में आईईडी का इस्तेमाल किया गया जिसमें सेना के 9 जवान और दो नागरिक घायल हुए थे. वहीं सोमवार रात ही पुलवामा के त्राल में सीआरपीएफ की 180 वीं बटालियन के मुख्यालय पर ग्रेनेड से हमला किया गया है.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)