scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशजम्मू एवं कश्मीर : पुलवामा में ग्रेनेड हमला, 10 घायल, पिछले तीन दिनों में तीसरा आतंकी हमला

जम्मू एवं कश्मीर : पुलवामा में ग्रेनेड हमला, 10 घायल, पिछले तीन दिनों में तीसरा आतंकी हमला

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा कस्बे में मंगलवार को ग्रेनेड विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा कस्बे में मंगलवार को ग्रेनेड विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए. बता दें कि यह पिछले तीन दिनों तीसरा पुलिस और सीआरपीएफ पर किया गया हमला है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन यह परिसर की दीवार के बाहर ही फट गया. इसमें 10 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन गंभीर हैं.

सूत्र के अनुसार, ‘तीन गंभीर रूप से घायल नागरिकों को श्रीनगर में विशेष उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है.’ लगातार बढ़े हमले और अशांति के बीच आज जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक से मुलाकात की.

वहीं पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गई जबकि दो आतंकी मारे गए.

पिछले तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में यह तीसरी बड़ी घटना है जब सेना या फिर पुलिस पर हमला किया गया है. सोमवार को पुलवामा में सेना के एक काफिले पर हमला किया गया था जो फरवरी में हुए आत्मघाती हमले से 27-28 किलोमीटर दूरी पर है. इस हमले में आईईडी का इस्तेमाल किया गया जिसमें सेना के 9 जवान और दो नागरिक घायल हुए थे. वहीं सोमवार रात ही पुलवामा के त्राल में सीआरपीएफ की 180 वीं बटालियन के मुख्यालय पर ग्रेनेड से हमला किया गया है.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

share & View comments