scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशभोपाल मेट्रो की सवारी करेंगे नागरिक अक्टूबर 2025 से: सीएम डॉ. मोहन यादव

भोपाल मेट्रो की सवारी करेंगे नागरिक अक्टूबर 2025 से: सीएम डॉ. मोहन यादव

डॉ. यादव ने रविवार को मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और खुद मेट्रो की टेस्ट यात्रा भी की. उन्होंने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स तक और फिर वापसी में एम्स से आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया.

Text Size:

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को कहा कि भोपाल मेट्रो ट्रेन की सेवा अक्टूबर 2025 तक आम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि राजधानीवासियों को जल्द ही एक अत्याधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलने जा रहा है.

डॉ. यादव ने रविवार को मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और खुद मेट्रो की टेस्ट यात्रा भी की. उन्होंने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स तक और फिर वापसी में एम्स से आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया.

इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारी सरकार तेजी से भोपाल मेट्रो के शुभारंभ की दिशा में काम कर रही है. इंदौर में मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है और जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब भोपाल की बारी है.”

उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) द्वारा पूरा कर लिया गया है. अब कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) के निरीक्षण और अनुमति के बाद मेट्रो सेवा आमजन के लिए खोली जाएगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट, ब्रेल साइनेज, स्वच्छ शौचालय, पीने का पानी और यात्रियों को तत्काल जानकारी देने वाली डिजिटल सुविधाएं होंगी. दिव्यांगजनों के लिए भी सभी स्टेशनों पर सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत 6941.40 करोड़ है. इसका प्रायोरिटी कॉरिडोर, जो सुभाष नगर से एम्स तक है, करीब 2,225 करोड़ में विकसित किया जा रहा है. इस कॉरिडोर पर ट्रेन की ऑपरेशनल स्पीड 40-60 किमी प्रति घंटा होगी और प्रत्येक स्टेशन के बीच औसतन दो मिनट का अंतर होगा.

अब तक कुल 27 मेट्रो ट्रेनों में से 7 ट्रेन सेट भोपाल पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल यात्रियों के लिए सहूलियत लाएगी, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर मेट्रो का सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहे (मालवीय नगर) तक का सेक्शन इसी साल के अंत तक पूरी तरह चालू करने की योजना है.

सीएम ने कहा, “भोपाल और इंदौर में मेट्रो सेवाओं के जरिए हम नागरिकों को विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा देना चाहते हैं.”

share & View comments