भोपाल: चित्रकूट में पर्यटन को नया रूप देने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव के साथ आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया गया है. मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और मुंबई की सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच बुधवार को अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए हैं.
यह परियोजना भारत सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत स्वीकृत हुई है. इसके तहत मंदाकिनी नदी के तट पर राघव घाट और भरत घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. साथ ही यहां सात्विक रसोई, साइनबोर्ड्स, टॉयलेट्स, प्रवेश द्वार, स्कल्प्चर गार्डन, टाइमलाइन वॉल, वीडियो एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्शन मैपिंग और स्मृति चिन्ह दुकानों जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.
अनुबंध पर हस्ताक्षर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला के मार्गदर्शन और अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी की अध्यक्षता में किए गए. टूरिज्म बोर्ड की योजना शाखा के प्रमुख संयुक्त संचालक प्रशांत सिंह बघेल और सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन की ओर से जीतेश कुमार ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. परियोजना में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट शिल्पा शर्मा और IPE ग्लोबल के सीनियर आर्किटेक्ट निल्विन राफेल का भी योगदान रहा.
अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि चित्रकूट में कलेक्टर की अध्यक्षता में एक डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी (DMC) बनाई जा चुकी है और भविष्य में डेस्टिनेशन मैनेजमेंट ऑर्गनाइजेशन (DMO) की स्थापना की जाएगी. यह संस्था योजना, प्रचार-प्रसार और संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी.
यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत क्रियान्वित किया जा रहा है. अनुबंध के अनुसार, निजी संस्था को प्रोजेक्ट के साथ-साथ अपनी ओर से भी निवेश कर अन्य आकर्षण विकसित करने की स्वतंत्रता होगी, बशर्ते इसकी अनुमति पर्यटन बोर्ड, कलेक्टर और DMC अध्यक्ष से ली जाए.
संस्था अगले 9 वर्षों तक संचालन और रख-रखाव की जिम्मेदारी भी निभाएगी, जिससे कार्य की गुणवत्ता और स्थायित्व सुनिश्चित होगा. पर्यटकों के लिए नए और आकर्षक अनुभव जोड़ने की छूट भी संस्था को रहेगी, जिससे चित्रकूट को एक आध्यात्मिक लेकिन आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा.
चित्रकूट में राघव, भरत और विश्राम घाट को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में संवारने की इस पहल से उम्मीद है कि इससे श्रद्धालु और पर्यटक दोनों को बेहतर सुविधाएं और यादगार अनुभव मिलेंगे.