scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकोरोनावायरस फैलने के बाद पहली बार वुहान जाएंगे शी जिनपिंग, मृतकों की संख्या चार हज़ार के पार पहुंची

कोरोनावायरस फैलने के बाद पहली बार वुहान जाएंगे शी जिनपिंग, मृतकों की संख्या चार हज़ार के पार पहुंची

दिल्ली के चौथे मरीज के संपर्क में आए 76 लोगों को घर में ही अलग रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मरीज एक कार्यक्रम के दौान पेटीएम कर्मी के सपंर्क में आने की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक चीन से दुनियाभर में फैल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,011 हो गई है जबकि इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 110,000 के पार पहुंच गई है. चीन में इससे 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोरोनावायरस फैलने के बाद पहली बार वुहान की यात्रा करेंगे. चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है.

भारत में भी महाराष्ट्र के पुणें में दो लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि दोनों मरीज हाल ही में दुबई से भारत आए थे. पुणे नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामचंद्र हंकरे ने बताया कि दुबई से यात्रा कर लौट कर आए एक पुरुष और एक महिला के नमूनों की जांच कराई गई थी. फिलहाल दोनों मरीज नगर निगम द्वारा संचालित नायडू अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम बताते हैं, ‘दोनों लोग एक मार्च को दुबई से पुणे आए थे. 6 मार्च तक दोनों मरीजों को कोई समस्या नहीं थी. एक व्यक्ति में वायरस के संक्रमण के हल्के लक्षण उभरे तो दोनों 8 मार्च को हमारे पास आए.’

दूसरी ओर दिल्ली के चौथे मरीज के संपर्क में आए 76 लोगों को घर में ही अलग रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मरीज एक कार्यक्रम के दौान पेटीएम कर्मी के सपंर्क में आने की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रभावित देशो से आने वाले 1,49,883 लोगों की दिल्ली हवाई अड्डे पर जांच की गई और उन्हें निगरानी में रखा गया है.

सरकार ने बताया कि औषधि नियंत्रण विभाग ने दिल्ली सहित देश में सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर सैनिटाइजर की बिक्री को नियंत्रित करने के लिए परामर्श जारी किया है.

साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को बताया कि प्रतिदिन यात्रियों के लिए सेवा शुरू करने से पहले डीपो में सभी ट्रेनों की साफ सफाई कराने की प्रक्रिया अपनाई गई है. हैंड रेलिंग, ट्रेन के दरवाजे, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां और हैण्ड रेलिंग की सफाई भी की जा रही है.

उधर बड़गाम के जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) तारिक हुसैन गनाई ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान और चीन की यात्रा कर लौटने वाले जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के 40 से अधिक निवासियों को नौ पृथक केंद्रों में रखा जाएगा.

कोलकाता में वायरस के खतरे के चलते ‘वसंत उत्सव’ रद्द किए जाने के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने रवींद्र भवन संग्रहालय को अगली सूचना तक आम जनता के लिए बंद कर दिया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में बताया गया, ‘जनता की सुरक्षा के लिए रवींद्र भवन संग्रहालय, शांतिनिकेतन गृह और बांग्लादेश भवन आठ मार्च 2020 से अगली सूचना तक बंद किए जाएंगे.’ हालांकि रवींद्र भवन और बांग्लादेश भवन के पुस्तकालय खुले रहेंगे.

share & View comments