scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशयोगी जी! ये कैसी 'मन की बात'?

योगी जी! ये कैसी ‘मन की बात’?

कई छात्र नहीं कह पाए अपने मन की बात, जानें मख्यमंत्री योगी से क्या थे उनके सवाल.

Text Size:

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित आईईटी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ‘युवाओं के मन की बात’ योगी आदित्यनाथ के साथ…तमाम इंजनीयरिंग कॉलेज व डिग्री कॉलेज के छात्रों को इसमें बुलाया गया. इसमें छात्रों ने सीधे सीएम से सवाल पूछे लेकिन उन्हीं छात्रों से सवाल लिए गए जो मुख्यमंत्री के अनूकूल थे. कई छात्रों ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद बताया कि उनके कठिन सवालों को तो लिया ही नहीं गया. वे अपने ‘मन की बात’ तो सूब के मुख्यमंत्री से कर ही नहीं पाए.

योगी आदित्यनाथ जी, आपने नहीं की युवाओं के ‘मन की बात’?

दरअसल केवल लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ. सरकार के मंत्री व बीजेपी के तमाम सांसद भी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में प्रसारित इस कार्यक्रम में मौजूद थे. सीएम योगी इस कार्यक्रम में आए और पहले अपने ‘मन की बात’ रखी. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया. पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि के वक्त वह भावुक भी दिखे. इसके बाद शुरू हुआ युवाओं से सवाल लेने का सिलसिला.

युवाओं ने राम मंदिर, कुंभ से लेकर पहली बार वोट डालने से संबंधित तमाम सवाल किए. राम मंदिर से जुड़े सवाल पर सीएम योगी ने एक छात्रा से कहा- आपने बहुत अच्छा सवाल पूछा, हिंदू आस्था से जुड़ा सवाल है. वह बोले- नामुमकिन को मुमकिन कर दे उसका नाम मोदी है. उन्होंने रोजगार देने के बारे में कहा कि सरकार ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. यूपी निवेशकों की पसंद बन चुका है. सबको रोजगार मिलेगा. योगी के इन जोशीले जवाब सुनकर आगे बैठे कई छात्र ताली बजाने लगे लेकिन पीछे बैठे छात्र अपने सवाल की बारी आने का इंतजार करते रहे.

आईआईटी कॉलेज के बीटेक के कुछ छात्रों ने बताया कि वह पर्मानेंट फैकल्टी के रिक्रूटमेंट से जुड़ा सवाल मुख्यमंत्री से पूछना चाहते थे लेकिन उनका सवाल शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया. ये सवाल उनकी शिक्षा से जुड़ा था. रोहित नाम के छात्र ने बताया कि कई छात्रों से पहले एक पर्ची पर सवाल लिखाए गए. उसके बाद आयोजकों ने अपने मन मुताबिक कुछ पर्चियां उठा लीं और केवल उन्हीं गिने चुने सवालों को लिया गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ । सुमित कुमार

प्रतापगढ़ से आए बीटेक छात्र ऋषभ शुक्ला ने बताया कि वह बढ़ती बेरोजगारी से जुड़ा सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन मौका नहीं मिला. वहीं आजमगढ़ से आए छात्र राहुल मांझी ने बताया वह खेतों को नुकसान पहुंचा रहे पशुओं से जुड़ा सवाल सीएम से पूछना चाहते थे कि आखिर सरकार अभी तक इसका समाधान क्यों नहीं ढूंढ़ पाई है. लेकिन उनका सवाल नहीं लिया गया. इसी तरह तमाम छात्र अपने ‘मन की बात’ मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला.

आयोजकों का कहना था कि समय की कमी के कारण सारे सवाल नहीं लिए जा सकते थे, लेकिन कार्यक्रम के दौरान सीएम के ‘अनूकूल’ सवाल ही क्यों लिए गए इसका जवाब कई छात्र जानना चाहते हैं. जब कार्यक्रम ‘मन की बात’ युवाओं के साथ है तो सूबे का मुख्यमंत्री कुछ चुनिंदा सवाल लेकर अपने ‘मन की बात’ तो करके चला जाता है लेकिन कई छात्रों के मन की बात रह जाती है.

share & View comments