scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना में आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना में आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का शिलान्यास

प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि यह अस्पताल दिसंबर 2026 तक पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें आधुनिक तकनीकों से लैस ऑपरेशन थिएटर, जांच उपकरण और मरीजों एवं डॉक्टरों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Text Size:

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में बनने जा रहे आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल की आधारशिला रखी.

जन-निजी भागीदारी (PPP मॉडल) के तहत विकसित होने वाले इस अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल का शिलान्यास समारोह भूमि पूजन के साथ आयोजित किया गया.

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष अस्पताल की 48 वर्षों की यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से कंकड़बाग स्थित प्रस्तावित भवन की संरचना, चिकित्सा उपकरणों, संचालन प्रणाली और मरीजों के लिए सुविधाओं से संबंधित एक विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया.

प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि यह अस्पताल दिसंबर 2026 तक पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें आधुनिक तकनीकों से लैस ऑपरेशन थिएटर, जांच उपकरण और मरीजों एवं डॉक्टरों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता रही है. हमारा प्रयास है कि राज्य के किसी भी नागरिक को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े. यह नेत्र अस्पताल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे लोगों को बेहतरीन आंखों की चिकित्सा सुविधा अपने ही राज्य में मिलेगी.”

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

share & View comments