रायपुर: महासमुंद की युवा तीरंदाज नवलीन कौर ने राष्ट्रीय खेलों में जगह बनाकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवलीन को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर खिलाड़ी को अवसर, संसाधन और मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि नवलीन जैसी प्रतिभाएं प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं और राज्य सरकार उन्हें हर स्तर पर सहयोग देगी.
नवलीन कौर ने हाल ही में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद राष्ट्रीय खेलों में अपनी जगह बनाई है. स्वास्थ्य चुनौतियों के साथ जन्म लेने वाली नवलीन ने कभी हार नहीं मानी और संघर्ष को अपनी ताकत बना लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट के इस दौर में तीरंदाजी जैसे विशिष्ट खेल में कड़ी मेहनत कर कोई खिलाड़ी अगर प्रदेश के लिए पदक जीतने की ओर अग्रसर है, तो यह सराहनीय और प्रेरणादायी है.
बागबाहरा की रहने वाली नवलीन का जन्म गर्भावस्था के सातवें महीने में हुआ था, जिससे उन्हें शुरुआती वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा. लोगों की जिज्ञासा और सवालों को उन्होंने अपनी प्रेरणा बना लिया. 2018 में उन्होंने बिहाझर बालाश्रम से तीरंदाजी की शुरुआत की और महासमुंद की पहली महिला तीरंदाज बनीं.
स्कूली शिक्षा के दौरान उन्होंने दो बार राज्य स्तरीय पदक जीते और राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया. 2023 में गुजरात में आयोजित एफजीएफआई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया.
नवलीन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रही हैं. कंपाउंड बो की आवश्यकता को देखते हुए उनके परिजनों ने उन्हें आधुनिक धनुष उपलब्ध कराया है, जिसकी बदौलत उन्होंने सिटी ओपन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया.
वर्तमान में वे कोच एवन साहू और खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे से प्रशिक्षण ले रही हैं. मुख्यमंत्री साय ने नवलीन की इस उपलब्धि को ‘छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति और खेल भावना’ का प्रतीक बताया और कहा कि नवलीन जैसे उदाहरण प्रदेश के युवाओं को दृढ़ निश्चय और अनुशासन का रास्ता दिखाते हैं.