scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ ने शहरी स्वच्छता में लगाई लंबी छलांग, 169 में से 115 शहरों ने सुधारी रैंकिंग

छत्तीसगढ़ ने शहरी स्वच्छता में लगाई लंबी छलांग, 169 में से 115 शहरों ने सुधारी रैंकिंग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि को स्थानीय निकायों और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, शहरी निकाय और केंद्र मिलकर शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.

Text Size:

रायपुर: भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. सर्वे में शामिल राज्य के 169 शहरी निकायों में से 115 ने अपनी पिछली रैंकिंग में सुधार किया है, जबकि देशभर के 4,566 शहरों के बीच छत्तीसगढ़ के 25 शहर टॉप-100 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. बीते साल यह संख्या सिर्फ 16 थी.

राज्य के 62 शहरों ने गारबेज-फ्री सिटी स्टार रेटिंग में अपनी ग्रेडिंग में इजाफा किया है. सिंगल, थ्री और फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले शहरों की संख्या 71 से बढ़कर 114 हो गई है. खास बात यह रही कि रायपुर ने फाइव स्टार से छलांग लगाते हुए सेवन स्टार की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. रायपुर को वाटर प्लस शहर का दर्जा भी मिला है.

बिलासपुर, कोरबा और भिलाई नगर—इन तीन नगर निगमों ने ODF प्लस प्लस से आगे बढ़कर वाटर प्लस श्रेणी में प्रवेश किया है. राज्य के 163 नगरीय निकायों को इस बार ODF प्लस प्लस रेटिंग मिली है। इनमें किरंदुल, भाटापारा और कुंरा जैसे शहर शामिल हैं, जो पहले केवल ODF स्तर पर थे. सीतापुर नगर पंचायत ने भी ODF प्लस से आगे बढ़ते हुए ODF प्लस प्लस रैंकिंग प्राप्त की.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि को स्थानीय निकायों और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, शहरी निकाय और केंद्र मिलकर शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.

वहीं, उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में शहरी विकास और स्वच्छता के लिए राज्य सरकार ने 7,400 करोड़ रुपये जारी किए थे.

उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिका अधिकारियों को सफाई कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए गए थे, जिनका सकारात्मक परिणाम इस सर्वेक्षण में साफ दिखाई दे रहा है.

share & View comments