scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशआतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिवार को 20 लाख की सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार: CM साय

आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिवार को 20 लाख की सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार: CM साय

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. साय ने उम्मीद जताई कि देश की सुरक्षा एजेंसियां दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें कड़ी सजा दिलवाएंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की मौत को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने इस घटना को प्रदेश के लिए “अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति” बताया.

मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की कि राज्य सरकार मिरानिया परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. साय ने उम्मीद जताई कि देश की सुरक्षा एजेंसियां दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें कड़ी सजा दिलवाएंगी.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की “पूरी अभियानगत छूट” है.

पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे.

share & View comments