scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर

टोक्यो (22–24 अगस्त) में प्रतिनिधिमंडल जापानी उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों के साथ इन्वेस्टर कनेक्ट सत्र और व्यावसायिक बैठकों में हिस्सा लेगा.

Text Size:

रायपुर: भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ), भारत सरकार के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान और दक्षिण कोरिया के आधिकारिक दौरे पर रवाना हुआ. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करना और राज्य को नए निवेश अवसरों के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना है.

टोक्यो (22–24 अगस्त) में प्रतिनिधिमंडल जापानी उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों के साथ इन्वेस्टर कनेक्ट सत्र और व्यावसायिक बैठकों में हिस्सा लेगा. इसके बाद ओसाका (25–26 अगस्त) में मुख्यमंत्री साय वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भाग लेंगे. इस दौरान वे छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर विभिन्न हितधारकों से चर्चा करेंगे. दौरे का अंतिम चरण सियोल (27–29 अगस्त) में होगा, जहां निवेशक गोलमेज बैठकें आयोजित होंगी. मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल कोरिया की शीर्ष कंपनियों, व्यापार संघों और क्षेत्र-विशेष निवेशकों से संवाद करेंगे.

ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भारत मंडपम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पवेलियन राज्य की समृद्ध विरासत, नवाचार की संस्कृति और भविष्य-उन्मुख क्षेत्रों को वैश्विक दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगा. यह पवेलियन राज्य की अनूठी पहचान और अवसरों को उजागर करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है. इसमें औद्योगिक विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और सतत विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के तेज़ी से हो रहे परिवर्तन और भविष्य की आकांक्षाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेगी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस यात्रा के दौरान जापान और कोरिया के उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यापारिक संगठनों से सीधे संवाद करेंगे. इसका उद्देश्य दीर्घकालिक साझेदारी स्थापित करना, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना और छत्तीसगढ़ के लिए नए व्यापारिक रास्ते खोलना है.

मुख्यमंत्री का यह ग्लोबल आउटरीच मिशन इस्पात, खनन, स्वच्छ ऊर्जा और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा. वर्ल्ड एक्सपो जैसे वैश्विक मंच पर भागीदारी राज्य की सक्रिय पहल को दर्शाती है, जिसका मकसद छत्तीसगढ़ को विश्व स्तर पर निवेशकों की पहली पसंद बनाना और आर्थिक विकास की नई संभावनाओं को खोलना है.

share & View comments