नई दिल्ली : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) ने चंद्रयान-2 के लॉन्च की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. चंद्रयान-2 को 22 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. भारत के दूसरे चंद्रमा मिशन 15 जुलाई को तड़के 2:51 बजे उड़ान भरनी थी. मगर अधिकारियों को इसके लांचिंग के एक घंटा पहले तकनीकी खामी का पता चला जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.
Chandrayaan 2 is ready to take a billion dreams to the Moon — now stronger than ever before! Join us for the launch on Monday — 22 July, 2019 — at 2:43 PM IST.
#Chandrayaan2 #GSLVMkIII #ISRO pic.twitter.com/4ybFcHNkq6— ISRO (@isro) July 18, 2019
इसरो ने अपने जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-मार्क तृतीय (जीएसएलवी-एमके तृतीय) में आई तकनीकी खामी दूर करने के बाद प्रक्षेपण के लिए संशोधित समय तय किया है.
इससे पहले सोमवार को जीएसएलवी-एमके तृतीय में तकनीकी खामी आने के कारण अधिकारियों ने निर्धारित समय से एक घंटा पहले प्रक्षेपण रोक दिया था.
A technical snag was observed in launch vehicle system at 1 hour before the launch. As a measure of abundant precaution, #Chandrayaan2 launch has been called off for today. Revised launch date will be announced later.
— ISRO (@isro) July 14, 2019
इसरो ने ट्वीट किया था, ‘प्रक्षेपण से एक घंटा पहले एक तकनीकी खराबी का पता चल गया. एहतियात के तौर पर चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण को आज रोक लिया गया है. संशोधित प्रक्षेपण तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.’
चंद्रयान-2 का वजन 3,877 किलो है. यह चंद्रयान-1 मिशन के 1380 किलो से करीब तीन गुना ज्यादा है. लैंडर के अंदर मौजूद रोवर की रफ्तार 1 सेमी प्रति सेकंड रहेगी.
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन सेंटर से चंद्रयान-2 को भारत के सबसे ताकतवर जीएसएलवी मार्क-III रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. चंद्रयान -2 में ऑर्बिटर, लैंडर (विक्रम) और रोवर (प्रज्ञान) हैं. इससे पहले चंद्रयान-1 में सिर्फ ऑर्बिटर था, जो चंद्रमा की कक्षा में घूमता है.