नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने एक सेब का बागाना चलाने वाले नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकवादियों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.
पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल व्यक्ति दोनों ही अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने उपराज्यपाल की नियुक्ति की और केंद्र सरकार वहां सरकार चला रही है जो कि असफल साबित हुई है.
उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद-370 के हटने ने कोई फायदा नहीं पहुंचाया है. कश्मीरी पंडित पर ये कोई पहला हमला नहीं है. केंद्र सरकार सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रही है.’
ओवैसी ने कहा कि कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़ना चाहते हैं.
BJP appointed LG in J&K & Centre run govt there have proved to be unsuccessful. Removal of Art 370 from hasn't helped. Not the first attack on a Kashmiri Pandit in J&K, they (Centre) have failed to provide security. Kashmiri Pandits want to leave Kashmir now: A. Owaisi AIMIM pic.twitter.com/qlDMFd9ebX
— ANI (@ANI) August 16, 2022
हालांकि जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा, ‘दो कश्मीर पंडित भाइयों- सुनील कुमार और पिंटु को निशाना बनाया गया है. कश्मीर में पाकिस्तान खून-खराबा चाहता है. आतंकवादी कश्मीरी लोगों के दुश्मन हैं.’
रैना ने कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीर को कब्रगाह बनाना चाहता है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. शोपियां में हुए हमले में जो भी शामिल होंगे उन्हें सजा दी जाएगी.’
यह भी पढ़ें: बाल शोषण या ‘टीन रोमांस’- अदालतों ने POCSO के मामलों में 9 बार सुनाए अलग-अलग आदेश