scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशएयर मार्शल आरकेएस भदौरिया बीएस धनोआ की जगह लेंगे, होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया बीएस धनोआ की जगह लेंगे, होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

भदौरिया अपने पूर्ववर्ती और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के सेवानिवृत्त होने के बाद 30 सितंबर को वायु सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का अगला प्रमुख नियुक्त किया है. वर्तमान में वायु सेना के उप प्रमुख भदौरिया अपने पूर्ववर्ती और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के सेवानिवृत्त होने के बाद 30 सितंबर को पदभार संभालेंगे.

उन्होंने जून 1980 में आईएएफ के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था, जिसके बाद वायु सेना में विभिन्न प्रमुख पदों पर वह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

रक्षा मंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता (एमओडी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट के मुताबिक, ‘सरकार ने पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख रहे एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है.’

एयर स्टाफ के उप प्रमुख नियुक्त किए जाने से पहले, भदौरिया भारतीय वायुसेना के बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण कमांड की कमान संभाल रहे थे. उप प्रमुख के रूप में, वह फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान सौदे के लिए भारतीय वार्ता टीम के अध्यक्ष थे.

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया 1 मई को भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख बने थे और एयर मार्शल अनिल खोसला की जगह लिया था.

वह नेशनल डिफेंस अकादमी में कमांडेंट के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों को सभांल चुके हैं, उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों जैसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट, सेंट्रल एयर कमांड में वरिष्ठ अधिकारी और जनवरी 2016 से 28 फरवरी, 2017 तक वायु सेना के उप प्रमुख के पद पर कार्य किया है.

 

share & View comments