नयी दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस के अभी तक पांच मामले सामने आए हैं. जिसमें दिल्ली और तेलंगाना के बाद दो नए मामले वायरस से पोजीटिव पाए गए हैं वहीं छह और मामले आगरा में चिन्हित हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के इन नए मामलों की पुष्टि कर दी है.
जिस एयर इंडिया फ्लाइट से मरीज आए हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है 25 फरवरी को एआई 154 वियेना-दिल्ली से आएं हैं उसमें से ही एक मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है. इस फ्लाइट से आने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करें व खुद ही अस्पताल पहुंचे.
#FlyAI : This is for the attention of passengers who flew on AI154 Vienna-Delhi of 25th Feb' 20. One of the passengers has tested positive for #coronavirus. Please follow the protocol notified by the Ministry of Health regarding Corona Virus. Kindly visit https://t.co/YR6yHUi4Or.
— Air India (@airindiain) March 3, 2020
वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि अभी तक दिल्ली में एक मरीज संक्रमित पाया गया है. दिल्ली कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली सरकार ने 230 बेड आइसोलेशन के लिए विभिन्न अस्पतालों में तैयार किए हैं. वहीं एन-95 मास्क का भी इंतजाम किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की नई एडवाइजरी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, आगरा से सामने आए छह नए मामले वहीं हैं जो सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित मरीज के संपर्क में आए थे. इन सभी लोगों का सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलोजी (एनआईवी) पुणे भेजा गया है, वहीं सभी लोगों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की मंगलवार को गहन समीक्षा की वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए आपात बैठक बुलाई जिसमें दिल्ली सरकार के अंदर आने वाले सभी अस्पताल के अधिकारियों को बुलाया गया है.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ कोविड 19 से निपटने की तैयारी की गहन समीक्षा की. विभिन्न मंत्रालय और राज्य साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत आने वाले लोगों की जांच से लेकर त्वरित चिकित्सा उपचार प्रदान करने के संबंध में है.’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आगरा में जांच के दौरान वायरस से प्रभावित छह मामलों का पता चला और इन लोगों को पृथक रखा गया है .
स्वास्थ्य मंत्रालय की नई एडवाइजरी
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि डिपलोमैट, यूएन के अधिकारी और दूसरे अंतरराष्ट्रीय लोगों के साथ साथ ओसीआई कार्ड होल्डर को इस नियम से अलग रखा गया है साथ ही मेडिकल सक्रीनिंग सभी के लिए कंपलसरी किया गया है. मंत्रालय ने भारतीय नागरिक जो चीन, ईरान , रिपब्लिक कोरिया, इटली जा रहे हैं उन्हें अगर यात्रा रोकी जा सकती है तो रोकने का आदेश दिया है.
वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस के दो ताजा मामले सामने आने के एक दिन बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक नई एडवायजरी जारी कर कहा है तीन मार्च को या उससे पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के उन नागरिकों को जारी नियमित वीजा या ई..वीजा निलंबित कर दिया जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.
साथ ही परामर्श में तीन मार्च तक जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों को जारी आगमन पर वीजा (वीओए) निलंबित कर दिया है, जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.
परामर्श में कहा गया है कि जिन लोगों के भारत की यात्रा करने के न टाल सकने वाले कारण हैं वे निकटतम भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं. यह परामर्श निलंबन को तत्काल प्रभाव से लागू करता है.
कोरोना वायरस को लेकर उभरते वैश्चिक परिदृश्य को देखते हुए सरकार ने नया यात्रा परामर्श मंगलवार को जारी किया, जो पूर्व के सभी परामर्शों की जगह लेता है.
इससे पहले चीन के नागरिकों को पांच फरवरी या उससे पहले जारी नियमित (स्टिकर) वीजा या ई..वीजा को निलंबित किया गया था. यह अभी भी लागू रहेगा. जिन लोगों के भारत की यात्रा करने के न टाल सकने वाले कारण हैं वे निकटतम भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं.
परामर्श में कहा गया है कि उन सभी विदेशी नागरिकों को जारी नियमित (स्टिकर) वीजा या ई..वीजा अब तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाते हैं जिन्होंने चीन, ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान की एक फरवरी या उसके बाद यात्रा की है और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.
नोएडा में अलर्ट जारी, स्कूल किया गया बंद
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा की 1000 देशी- विदेशी कंपनियों को अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही अलर्ट नोटिस भेजा गया है. अपने नोटिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनुराग भार्गव ने कहा, नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए. यही नहीं सीएमओ ने ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया है वहीं नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली,जर्मनी की कई कंपनियां हैं.
वहीं दूसरी तरफ नोएडा के दो निजी स्कूलों ने मंगलवार से अगले कुछ दिन के लिए अपने यहां कक्षाएं रद्द कर दी हैं. अधिकारियों ने बताया कि एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है.
दोनों स्कूलों ने अभिभावकों को संदेश भेजकर कक्षाएं रद्द होने की सूचना दी है. जिस स्कूल के छात्र के पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसका कहना है कि चार से छह मार्च तक उसके यहां कक्षाएं बंद रहेंगी. स्कूल ने आज दिन में कहा था कि वह ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के कारण मंगलवार को होने वाली परीक्षा टाल रहा है. अभिभावकों को भेजे गए संदेश में स्पष्ट किया गया है कि इससे बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी.
दूसरे स्कूल का कहना है कि उसके यहां नौ मार्च तक कक्षाएं बंद रहेंगी और वह पूरे परिसर को साफ करवा रहा है. दोनों स्कूलों में धूमन का काम चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सुबह एक स्कूल का दौरा किया.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उसके परिवार के कुछ सदस्यों के नमूनों की जांच में वायरस के लक्षण पाये जाने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि कुछ अन्य रिश्तेदारों को अपने ही घरों में सभी से अलग रहने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि मयूर विहार में रहने वाले एक अकाउंटेंट को जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहले आए थे 3 मामले
बता दें कि सोमवार को आए कोरोनावायरस के मामले से पहले 3 मामले केरल से सामने आए थे जिन्हें गहन चिकित्सा के बाद असपताल से छुट्टी दे दी गई थी. वहीं सोमवार को दिल्ली के 45 वर्षीय और हैदराबाद के 24 साल का लड़के के बाद एक जयपुर से मामला सामने आया था. मंत्रालय ने कहा है कि ये लोग खुद अस्पताल जांच के लिए पहुंचे हैं.
स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुडान ने बताया, पहले मरीज ने हमसे संपर्क किया था वहीं आईडीएसपी (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) वहीं दूसरा मरीज शुरुआत में निजी अस्पताल गया जहां से वह सरकारी अस्पताल भेजा गया. बता दें कि दिल्ली का मरीज इटली से जबकि हैदराबाद आया मरीज दुबई से आया है. जबकि जयपुर का मरीज उदयपुर घूमने आया है.
इससे पहले तीन लोग जो कोरोनावायरस से चिन्हित पाए गए थे वह चीन के वुहान से आए थे.