नई दिल्ली: झारखंड सरकार की ‘मंईयां सम्मान यात्रा’ के दूसरे चरण में रविवार को सिमडेगा, कोलेबिरा और गुमला जिला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार गरीबों के लिए सोचते हुए उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रही है. अब महिलाओं को किसी के सामने हाथ फैलाने की ज़रूरत नहीं है. सरकार उन्हें आर्थिक सहायता दे रही है, जिस राशि को वो अपने बच्चों के साथ खुद पर भी खर्च कर सकती हैं और सरकार जल्द इस सम्मान राशि को बढ़ाएगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक कल्पना सोरेन ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं, जेएसएलपीएस की दीदीयों और इंटर कॉलेज की छात्राओं का आभार जताते हुआ कहा कि राज्य की जनता से इतना प्यार पाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज पूरे झारखंड में ‘मंईया’ शब्द छाया हुआ है और इसका श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जाता है.
उन्होंने राज्य की आधी आबादी के साथ-साथ महिलाओं की स्थिति की मजबूत बनाने के बारे में सोचा. इसके अलावा राज्य की बच्चियों की पढ़ाई के लिए भी ‘सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना’ चल रही है.
गौरतलब है कि योजना के तहत बालिकाओं को आठवीं कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
कल्पना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सपना देखिए आपके सपनों को उड़ान आपके अपने दादा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे. कल्पना सोरेन ने नारी शक्ति का आभार जताया.
गुमला की महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘सर्वजन पेंशन योजना’ कौन लाए हैं, कौन यह सब सोच रहे हैं? आपके दादा मुख्यमंत्री हेमंत सोरने की सोच है. आपके चेहरे पर खुशहाली रहे, मुस्कुराहट रहे. हमारी माता बहनों के चेहरे पर परिवार में बड़े-बुजुर्गों में, बच्चों में मन में अगर खुशी आ रही है, तो उस की खुशी को देने का काम किया है आपके हेमंत दादा, हेमंत बेटा.
कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रही है. सरकार द्वारा इस दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. हम खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रहे हैं.
सिंह ने कहा कि गुमला जिला ने मोटे अनाज की जो क्रांति लाई है उसके लिए मैं अपने मंत्रालय की तरफ से आप लोग का धन्यवाद करती हूं और आप लोगों को बताना चाहती हूं कि बारिश की कमी की वजह से मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने इस बार राज्य सरकार ने कृषकों के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है. इसके अलावा किसानों को राहत देने के लिए कृषि लोन दो लाख तक माफ किया गया.
सिंह ने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंच सके. मैं अपने भाई बहनों को खास करके, जो कृषक हैं, उनसे निवेदन करूंगी कि आप लोग सरकार की योजनाओं से जुड़े और उसका फायदा उठाएं. ‘मंईयां सम्मान यात्रा’ आगे भी चलती रहेगी, लेकिन आप लोगों के इस प्यार और स्नेह के लिए हम लोग सदा आपके आभारी रहेंगे.
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण एवं हज़ारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें: झारखंड में ‘मंईयां सम्मान योजना’ जारी रहेगी : कल्पना सोरेन ने महिलाओं को दिया भरोसा