scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमएजुकेशनCBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी परीक्षाएं

CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी परीक्षाएं

सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.

सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी.

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, “परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतर हो. बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय करते समय जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है.”

परीक्षाएं 55 दिनों तक चलेंगी और 10 अप्रैल, 2024 तक समाप्त होंगी.

सीबीएसई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 को शुरू होंगी और 13 मार्च तक चलेंगी. 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी 15 फरवरी, 2024 को शुरू होंगी और 2 अप्रैल को समाप्त होंगी.”

10वीं कक्षा के बोर्ड के लिए, संस्कृत की परीक्षा 19 फरवरी, 2024 को होगी, उसके बाद हिंदी की परीक्षा 21 फरवरी, 2024 को होगी. अंग्रेजी की परीक्षा 26 फरवरी, 2024 को और विज्ञान की परीक्षा 2 मार्च, 2024 को होगी. गृह विज्ञान 4 मार्च 2024 को, उसके बाद सामाजिक विज्ञान 7 मार्च 2024 को निर्धारित है. अंतिम दो परीक्षाएं 11 मार्च 2024 को गणित और 13 मार्च 2024 को सूचना प्रौद्योगिकी हैं.

डेटशीट काफी पहले ही जारी कर दी गई है ताकि छात्र परीक्षाओं की तैयारी कर सकें.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल स्कूलों में विंटर वैकेशन होगा सिर्फ 6 दिनों का, 1 जनवरी से होगी छुट्टी


 

share & View comments