नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. CBSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2020 में 88.78 प्रतिशत छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा पास की. दिल्ली जोन में 94.39 प्रतिशत परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा. इस वर्ष लड़कियों ने लड़कों से 5.96 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है.
Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 12 exam results announced. Overall Pass Percentage is 88.78%. pic.twitter.com/MKswRe5NpA
— ANI (@ANI) July 13, 2020
इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में शीर्ष तीन में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं.
Dear Students, Parents and Teachers!@cbseindia29 has announced the results of Class XII and can be accessed at https://t.co/kCxMPkzfEf.
We congratulate you all for making this possible. I reiterate, Student's health & quality education are our priority.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 13, 2020
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि CBSE Class XII Results cbseresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं. मंत्री ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने नतीजों के लिए छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी.
Congratulations to the batch of 2020 Class 12 CBSE students successful this year. Wish you further success in your lives. Applaud teachers and parents for bearing with the situation. Do well. May all your dreams come true
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 13, 2020
सीबीएसई बोर्ड के बच्चों की सफलता पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी.