scorecardresearch
Thursday, 12 December, 2024
होमदेशCBI ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर दर्ज क‍िया भ्रष्टाचार का मामला, 29 जगहों पर तलाशी जारी

CBI ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर दर्ज क‍िया भ्रष्टाचार का मामला, 29 जगहों पर तलाशी जारी

वानखेड़े ने मुंबई एनसीबी का अधिकारी रहते हुए दो साल पहले कथित क्रूज ड्रग्‍स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था.

Text Size:

नई द‍िल्‍ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज मामले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने समीर वानखेड़े और दो अन्‍य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. आरोपियों के दिल्ली, मुंबई और रांची सहित 29 जगहों पर तलाशी जारी है.

बता दें क‍ि समीर वानखेड़े ने मुंबई एनसीबी का अधिकारी रहते हुए दो साल पहले कथित क्रूज ड्रग्‍स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था.

जिस समय उन्होंने एक क्रूज पर छापा मारा था, वानखेड़े एनसीबी के मुंबई जोनल प्रमुख थे.

एनसीबी ने आर्यन खान केस के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ विजलेंस जांच की थी, जिसकी एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भी सौंपी गई थी. जिसमें वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे थे.

विजिलेंस जांच के बाद आर्यन खान केस के शुरुआती जांच अधिकारी (आईओ) रहे एनसीबी के सुप्रीटेंटेड वी. वी. सिंह को 25 अप्रैल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.

एनसीबी की विजिलेंस की जांच में आय से अधिक संपत्ति पाई गई और भ्रष्टाचार के जरिए जमा किए जाने का संदेह है.


यह भी पढ़ेंः मिस्र के अधिकारी ने कहा- बदलती विश्व व्यवस्था में भारत, चीन और जापान जैसे देशों पर भरोसा किया जा रहा है


 

share & View comments