नई दिल्ली: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. सीबीआई ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में बयान दर्ज किया है. इस रेप केस की पीड़िता को 5 अगस्त को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया था. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि पीड़िता को एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट करके तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जाए. तब से पीड़िता का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से रहस्यात्मक दुर्घटना के मामले को सात दिनों के भीतर जांच करने को कहा था. अदालत ने उन्नाव बलात्कार की घटना से संबंधित सभी मामलों को उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित करने का भी आदेश दिया था.
Sources: Central Bureau of Investigation (CBI) has recorded the statement of Unnao rape survivor, at AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) Delhi. pic.twitter.com/dia7lwrPOc
— ANI (@ANI) September 2, 2019
दुष्कर्म पीड़िता की गाड़ी की ट्रक से हुई थी जिसमें पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई, जबकि उनके वकील महेंद्र सिंह चौहान की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे दिल्ली लाया गया था.
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ 4 जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी.
विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.