श्रीनगर: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टगेशन (सीबीआई) ने शस्त्र लाइसेंस मामले में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के पूर्व सलाहकार बशीर खान के घर पर मंगलवार को छापेमारी की.
सीबीआई ने नई दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में 40 जगहों पर छापेमारी की है. पदोन्नत आईएएस अधिकारी खान को इस महीने की शुरुआत में सलाहकार के पद से मुक्त कर दिया गया था. उन्हें पिछले साल मार्च में सलाहकार बनाया गया था, उस वक्त जी सी मुर्मू जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल थे. मुर्मू के बाद सिन्हा उप राज्यपाल बने और खान उनके सलाहकार के पद पर कार्यरत रहे.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, फेरीपोरा में ऑपरेशन जारी
इससे पहले भी जुलाई में सीबाआई ने जम्मू कश्मीर और दिल्ली की 40 जगहों पर छापेमारी की थी. बता दें कि साल 2017 में शस्त्र लाइसेंस मामला सामना आया था जिसमें 2 लाख 78 हज़ार बंदूकों के फर्ज़ी लाइसेंस गैर स्थानिय लोगों को जारी किए गए थे. पुलिस ने दस्तावेज़ों की जांच पड़ताल में पाया था कि कुछ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से बंदूक विक्रेता इस काम को अंजाम दे रहे थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लक्ष्मी नगर से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, हथियार बरामद