नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि और बाकी दो के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया. इन पर आपराधिक षडयंत्र रचने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
CBI files charge sheet against Anand Giri, two others in Acharya Narendra Giri death case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2021
अधिकाारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद की एक अदालत में दाखिल आरोप-पत्र में सीबीआई ने गिरि, इलाहाबाद के बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
Acharya Narendra Giri death case: CBI charges Anand Giri, two others with criminal conspiracy and abetment to suicide, say officials
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2021
आचार्य नरेंद्र गिरि, को उनके शिष्यों ने 20 सितंबर को इलाहाबाद के बाघंबरी मठ में फांसी पर लटका पाया था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)