नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपियों की संपत्तियों पर छापे मारे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निकाले गए उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करने के अगले दिन रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि उसने कुलदीप और अन्य आरोपियों के आवासों समेत उत्तर प्रदेश के चार जिलों में दर्जनभर स्थानों पर छापे मारे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित विधायक कुलदीप मामले के मुख्य आरोपी हैं. वह फिलहाल उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित जेल में बंद हैं.
सीबीआई ने उनकी तथा मामले के अन्य आरोपियों की लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर जिलों में स्थित संपत्तियों पर छापे मारे.
सीबीआई टीम ने शनिवार को सीतापुर जेल में सेंगर से पूछताछ की. सेंगर यहां लगभग एक साल से बंद है. लखनऊ में सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सेंगर से जेल में मिलने वाले लोगों की भी जानकारी ली है.
यह भी पढ़ें : उन्नाव कांड के हंगामे के बीच कैसे बीता सीएम योगी का पूरा सप्ताह
पिछले महीने 28 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना के बाद भाजपा ने सेंगर को पार्टी से निकाल दिया था. दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उन्नाव दुष्कर्म के सभी मामलों को दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया था.
(आईएएनएस इनपुट के साथ )