scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशकलकत्ता HC ने राज्य चुनाव आयोग को 2013 की तुलना में अधिक केंद्रीय बल तैनात करने का दिया निर्देश

कलकत्ता HC ने राज्य चुनाव आयोग को 2013 की तुलना में अधिक केंद्रीय बल तैनात करने का दिया निर्देश

अदालत ने कहा कि 2013 की तुलना में अब अधिक जिले हैं और यह चुनाव एकल चरण में होने जा रहा है जबकि 2013 में पांच चरणों में चुनाव हुए थे.

Text Size:

कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को पंचायत चुनावों में तैनाती के लिए 24 घंटे के भीतर केंद्रीय बलों की मांग करने का आदेश दिया.

अदालत के निर्देश में कहा गया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कंपनियों की संख्या 2013 के पंचायत चुनावों की तुलना में कम नहीं होनी चाहिए. अदालत का यह फैसला विपक्षी दलों के इन आरोपों के बीच आया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आगामी 8 जुलाई को होने वाले चुनावों के लिए उनके उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से हतोत्साहित करने के लिए हिंसा और डराने-धमकाने की रणनीति अपना रही है.

अदालत ने कहा कि 2013 की तुलना में अब अधिक जिले हैं और यह चुनाव एकल चरण में होने जा रहा है जबकि 2013 में पांच चरणों में चुनाव हुए थे.

अदालत का आदेश भाजपा और कांग्रेस द्वारा दायर अवमानना याचिका के जवाब में था.

8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों से पहले, राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार झड़पें देखी गईं, जिसमें बीरभूम के अहमदपुर में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में एक हिंसक घटना भी शामिल है, जहां कथित तौर पर क्रूड बम फेंके गए थे. साथ ही मालदा जिले में एक टीएमसी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

चुनाव 8 जुलाई को एक ही चरण में होगा और मतगणना 11 जुलाई को होगी.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी क्योंकि इसे 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले एक लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जाएगा.


यह भी पढ़ेंः ‘मणिपुर में हिंसा से राष्ट्र की अंतरात्मा पर गहरी चोट’ सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर शांति की अपील की


 

share & View comments