scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशBypoll Results : BJP त्रिपुरा की दोनों सीटें तो कांग्रेस केरल में जीती, सपा घोसी में, JMM डुमरी में आगे

Bypoll Results : BJP त्रिपुरा की दोनों सीटें तो कांग्रेस केरल में जीती, सपा घोसी में, JMM डुमरी में आगे

झारखंड के डुमरी सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) आगे चल रहा है, जबकि बंगाल के धूपगुड़ी सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने त्रिपुरा की दोनों सीटों- बॉक्सानगर और धनपुर जीत ली हैं और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने केरल की पुथुपल्ली सीट जीत ली है और पश्चिप बंगाल के धूपगुड़ी सीट पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के घोसी सीट पर आगे चल रही है, जबकि झारखंड के डुमरी सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) आगे चल रहा है.

उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सानगर और धनपुर सहित 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं.

NDA और विपक्ष का नवगठित INDIA गुट सात में से पांच सीटों, उत्तर प्रदेश में घोसी, झारखंड में डुमरी, त्रिपुरा में धनपुर और बॉक्सानगर व उत्तराखंड में बागेश्वर में एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने उतरे हैं.

अन्य दो में – पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी और केरल में पुथुपल्ली – INDIA के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ मैदान उतरे हैं.

सात में से तीन पर पहले भाजपा का कब्जा था, और एक-एक पर समाजवादी पार्टी, सीपीआई (एम), जेएमएम और कांग्रेस का.

भाजपा ने त्रिपुरा की दोनों सीटें जीत ली हैं

त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट पर भाजपा के तफज्जल हुसैन ने निर्दलीय उम्मीदवार रतन हुसैन को 144 मतों के करीबी अंतर से हराया है. वहीं राज्य की धनपुर सीट भी भाजपा ने जीत ली है. बीजेपी उम्मीदवार बिंदु देबनाथ ने निर्दलीय उम्मीदवार बप्पी देबनाथ को 426 वोटों से हराया है.

केरल में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार पीके देवादास को बहुत करीबी अंतर 60 मतों से और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लुके थॉमस को 835 वोटों से हराया है.

उत्तर प्रदेश के घोसी में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह 63050 वोटों के साथ भाजपा के दारा सिंह चौहान से काफी आगे चल रहे हैं.

उत्तराखंड के बागेश्वर में बीजेपी की पार्वती दास 32247 वोटों के साथ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भगवती प्रसाद से आगे चल रही हैं.

पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी सीट पर कांग्रेस के निर्मल चंद्रा रॉय भाजपा की साधना सिंह रॉय और स्वाभिमान पार्टी के रवींद्र नाथ रॉय से आगे चल रहे हैं.

वहीं झारखंड की डुमरी सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी 57339 मतों के साथ स्वतंत्र उम्मीदवार रोशन लाल तूरी से आगे चल रही हैं. इससे पहले आजसू पार्टी की यशोदा देबी आगे चल रही थीं जो कि अब पीछे हो गई हैं.

भाजपा और विपक्षी गठबंधन के बीच लिटमस टेस्ट

6 राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार, 5 सितंबर को हुए थे. इन उपचुनावों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि ये 2024 के लोकसभा से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के लिए ये एक लिटमस टेस्ट का काम कर सकते हैं.

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन के बाद पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव कराना जरूरी हो गया था. ओमन चांडी ने 1970 से 2023 तक लगातार 12 बार पुथुपल्ली सीट का प्रतिनिधित्व किया. ओमन चांडी के बेटे, चांडी ओमन पुथुपल्ली से लड़ रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआई (एम) ने जैक सी थॉमस को मैदान में उतारा है.

त्रिपुरा के धनपुर में उपचुनाव की आवश्यकता तब पड़ी जब भाजपा की प्रतिमा भौमिक ने अपनी लोकसभा सीट बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया, जिससे विधानसभा की सीट खाली हो गई. भौमिक के भाई बिंदू देबनाथ उपचुनाव में धनपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (सीपीआई-एम) के उम्मीदवार कौशिक चंदा के खिलाफ भाजपा तरफ से उतरे और जीत दर्ज कर ली है.

भाजपा और सीपीआई (एम) त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े हैं, जो सीपीआई (एमके) विधायक समसुल हक की मृत्यु के बाद खाली हुई है. यह सीट भी भाजपा ने जीत ली है.

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर सपा, कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाई है. बागेश्वर में भाजपा विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया है. इस सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद झारखंड के डुमरी में उपचुनाव जरूरी हो गया था. झामुमो ने महतो की पत्नी बेबी देवी को उतारा है जो इंडिया गुट का प्रतिनिधित्व करते हुए एनडीए के यशोदा देवू और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अब्दुल रिजवी के खिलाफ मैदान में उतरी हैं और आगे चल रही हैं.

पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में बीजेपी के बिष्णु पदा रे के निधन के बाद उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. यहां से कांग्रेस आगे चल रही है.

भाजपा से तापस रे निरमा चंद्र रॉय और सीपीआई (एम) उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

माकपा ने त्रिपुरा में लगाया धांधली का आरोप, दोनों सीटें हारी

माकपा ने मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली और निर्वाचन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मतगणना का बहिष्कार किया है. दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और माकपा के बीच मुकाबला था, दोनों ही सीटें भाजपा ने जीत ली हैं. दो अन्य विपक्षी दलों टिपरा मोथा और कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारे थे.

उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान हुआ था. दोनों सीटों पर औसतन 86.50 फीसदी मतदान हुआ था. मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सोनमुरा गर्ल्स स्कूल में हुई.

माकपा विधायक समसुल हक के निधन के कारण बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हो गया था. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

भाजपा ने इससे पहले 7 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार धनपुर सीट पर जीत दर्ज की थी और उपचुनाव में यह सीट बरकरार रखी. सत्तारूढ़ पार्टी ने उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करते हुए अल्पसंख्यक बहुल बॉक्सानगर सीट भी माकपा से छीन ली थी.

इस जीत के साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 33 हो गयी है. विधानसभा में उसके सहयोगी दल इंडीजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) का एक विधायक है. विपक्षी टिपरा मोथा के 13, माकपा के 10 और कांग्रेस के तीन विधायक हैं.


यह भी पढ़ें : सिकंदर के समय से ही हम India थे, इसमें अंग्रेज़ों को घसीटने की ज़रूरत नहीं


 

share & View comments